उन्नाव उत्तराखंड इलेक्ट्रॉनिक हब का उद्घाटन

0
31

उन्नाव।अब खुल गया उन्नाव जिले की तहसील सफीपुर में उत्तराखंड इलेक्ट्रॉनिक हब सबसे अच्छा और सबसे सस्ते दामों इलेक्ट्रॉनिक के सभी सामान का तकिया चौराहा उद्घाटन पहुंचे कई भाजपा वरिष्ठ नेताओं व समाजवादी के नेताओं ने पहुंचकर की हिस्सेदारी।
तकिया चौराहा के ब्लॉक फतेहपुर चौरासी के ग्राम पंचायत सैता तकिया चौराहा पर किया उद्घाटन भाजपा नेता ज्ञानेंद्र सिंह ने किया। दोपहर 12 बजे आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने की सभी सामान की बारीकी से क्वालिटी परखी फिर तारीफ बताया कि तहत ऐसी दुकानें पहेली बार किसी ने संचालित की होंगी। इससे ग्रामीणों को सस्ती दरों पर सामान उपलब्ध हो सकेगा। ग्रामीणों से आह्वान किया गया कि इस सुविधा का लाभ उठाएं, समस्या आती है तो इसकी जानकारी दें।
कार्यक्रम में भाजपा नेता ज्ञानेंद्र सिंह , भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा रईस खान और पप्पू, कपिल खान, खालिद,समाजवादी पार्टी के समाजसेवी नेता डॉक्टर शशांक शेखर शुक्ला हाशिम,अब्दुल वहाब, चंद अलम,रानू,आफताब,अंसार सिद्दीकी,इरशाद उर्फ गोविंदा, आजाद,जीशान,मेहताब,
पियूष पांडे, विमल यादव, विजय कुमार अभिषेक कृष्ण यादव, शामिल हुए। कार्यक्रम में सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here