ज्येष्ठ माह के बड़े मंगल पर बाबा द ढ़ाबा प्रांगण में मुसलमानों किया प्रसाद वितरित

0
39

उन्नाव ।मियाँगंज क्षेत्र के रानीबाग में स्थित बाबा द ढ़ाबा पर आपसी भाईचारे को कायम रखते हुवे ज्येष्ठ मास के अंतिम बड़े मंगलवार के अवसर पर बाबा द ढ़ाबा संचालक ज़ैद रहमान सफ़वी द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया । जिसमे भक्तगणों को गुदड़ी हक शाह बाबा के सज्जादानशीन अनवर रहमान जिलानी सफ़वी, जिला पंचायत सदस्य फरान रहमान सफ़वी, ज़ैद रहमान सफ़वी एवं बाबा द ढ़ाबा परिवार की ओर से प्रसाद वितरित किया गया। सभी ने प्रसाद खाकर कहा ये प्रसाद वितरण एक मिशाल है। इस अवसर पर चेयरमैन ब्रज किशोर वर्मा बाबू जी, अरबाब सफ़वी, पूर्व प्रधान सरोज सैनी, दयाराम सिंह बाबा, किशोरी प्रजापति, रामशंकर सिंह, किशोरी प्रजापति, आसुतोष सिंह आशीष, नीलेश शर्मा, राजू प्रजापति, हनीफ खान, राजेश मौर्या, मुन्ना खान, सोनू शर्मा, दिलशाद बेग, हाशिम खान, दिलशाद अंसारी, अनीसुद्दीन, साकिब अफसार, कमलेश, मनोज, पृथ्वीपाल कुरील, शिकन्दर, राजा, अच्छे बाबू, अजय भारती सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here