डी सी एम व बाइक की भिड़ंत में बाइक चालक की मौत साथी घायल

0
35
Oplus_131072

असोहा,उन्नाव।हसनगंज थाना क्षेत्र क्षेत्र के रसूलपुर बकिया गांव निवासी देवी प्रसाद उर्फ़ देवा 26 वर्ष पुत्र स्वर्गीय चंद्रपाल अपने गांव के ही सुंदरम यादव पुत्र राजबहादुर के साथ किसी काम से कालूखेड़ा जा रहे थे अभी दोनों असोहा कालूखेड़ा मार्ग पर पहाड़पुर अजयपुर मोड़ के पास पहुंचे ही थे कि कालूखेड़ा की तरफ से तेज रफ्तार से आ रहे डीसीएम से सीधी भिड़ंत हो गई जिसमें बाइक चला रहे देवीप्रसाद उर्फ देवा की घटना स्थल पर ही मौत हो गई वही बाइक सवार सुंदरम को भी गम्भीर चोटे आई है । घटना होते ही डीसीएम चालक गाड़ी छोड़ भाग निकला , निकल रहे राहगीरों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी ,घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया ,वही घायल सुंदरम का स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज चल रहा है । म्रतक देवी प्रसाद के माता धरमा व पिता चंद्रपाल की बीमारी के चलते पांच वर्ष पूर्व मौत हो गई थी । म्रतक अपने पीछे पत्नी गुड़िया व एक वर्ष की पुत्री दित्या को रोता बिलखता छोड़ गया है ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here