संवाददाता,घाटमपुर।सजेती थाना क्षेत्र कुआं खेड़ा चौकी के पास सुखरानी पेट्रोल पंप के पास बोलेरो सवार मनकापुर थाना मंगलपुर निवासी प्रेमदास अपने बेटे राजबहादुर की पत्नी की मनीषा की बिदाई कराकर बांदा जिले के पेपरेंदा से वापस लौट रहे थे जैसे ही कुआं खेड़ा के पास पहुंचे तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार फोर्ट फागो फोर व्हीलर बोलेरो में जोरदार टक्कर मार कर चालक सहित सभी सवार गाड़ी छोड़कर भाग निकले हादसे में प्रेमदास के भाई रामराज पुत्र मन्नी 35 की मौके पर मौत हो गई जब कि अन्य कई लोग मन्नी की पत्नी शिमला, बेटी नंदनी 4साल बड़ा भाई अनिल बहनोई नामालूम नव विवाहित राजबहादुर की पत्नी नव विवाहिता मनीषा मृतक का चचेरा भाई प्रेमदास सहित चालक विनय कुमार निवासी संदलपुर थाना भोगनीपुर घायल हो गए जिन्हें सी एच सी घाटमपुर भेजा गया जहां गंभीर हालत में प्रेमदास को कानपुर रेफर कर दिया है! एस ओ सजेती कमलेश राय ने बताया कि मृतक को पी एम के लिए भेजा गया है गंभीर घायल प्रेमदास को कानपुर रेफर किया गया है अन्य चुटहिल लोगों को प्राथमिक के बाद घर भेज दिया गया है! दोनों वाहनों को कब्जे में लिया है! तहरीर मिलने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
देखे फोटो।