उन्नाव।उत्तर प्रदेश उन्नाव :जिले में विकास कार्यो में पूर्व में धन में धांधली और गुणवत्ता की अनदेखी के अलावा पेयजल की समस्या से लोग परेशान लोगों की परेशानी प्रशासन के संज्ञान में लाने के लिए आज जियनखेड़ा मैं पहुंच कर तहसीलदार सफीपुर, कानूनगो को के पी बाबू, लेखपाल आलोक वर्मा, लेखपाल विशाल, तत्काल मौके पर पहुंचकर कई सालों साल की प्रधानियों की प्रधानी बीत जाने के बाद भी नहीं हो पाया था नाली का निस्तारण जो आज कई सालों का काम कई सेकंड में नवनियुक्त प्रधान ने कर डाला प्रधान लगातार लोगों की समस्याएं सुनकर कुछ समस्याओं का निस्तारण करने के लिये अधीनस्थों को मौके पर ही निर्देश दिए, जबकि शेष समस्याओं का निस्तारण करने के लिए फोन पर ही लोगों को आश्वासन दिया।प्रश्न पहर में अधिकांश लोगों ने पूर्व में ग्राम प्रधानों के कार्य पर अंगुली उठाते हुए चुनावी रंजिश के चलते नाली, खड़ंजा न बनवाने तथा हैंडपंप खराब होने तथा रबी की फसल की सिंचाई के समय में सरकारी नलकूप खराब होने की भी शिकायतें की गई।
प्रश्न: सफाई कर्मी गांव में सफाई नहीं कर रहा है, पूर्व में जबकि ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत अधिकारी की मिलीभगत के चलते सफाईकर्मी का वेतन पूरा निकाला जा रहा है। डीपीआरओ से जांच कराई जाएगी। अगर शिकायत सही पाई गई तो सफाईकर्मी के साथ ही पूर्व ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत अधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
प्रश्न: कैथोली में ग्राम प्रधान द्वारा अधूरे विकास कार्य कराने के बाद धनराशि पूरे कार्य की निकाल ली गई है। जो उन्होंने अपने व्यक्तिगत कामों में खर्च कर ली है। अधूरे पड़े विकास कार्य पूरे नहीं हो पा रहे हैं जो अब नवनियुक्त प्रधान लगातार अपने विकास कार्यों को समय को देखते हुए तत्काल नाली ख़रांजे व लोगों की समस्याओं का निस्तारण कर रहे हैं सुबह 7:00 बजे से ही प्रधान के दरवाजे पर लोगों को लग जाता है जमवाड़ा।