न्यू आईडिया इंटरप्राइजेज के एमडी के जन्मदिन लोगों ने दी मुबारकबाद

0
74

उन्नाव ।न्यू आईडिया इंटरप्राइजेज मियाँगंज के एमडी मो० तलहा खान का जन्मदिन हर्षोउल्लास के साथ केक काटकर मनाया गया । उपस्थित जनसमूह का आभार व्यक्त करते हुवे तलहा खान ने कहा की आप सभी का शुक्रगुज़ार हूँ आप सभी ने यहां उपस्थित होकर मेरे जन्मदिन को स्पेशल बनाया मेरी जहां आवश्यकता हो मुझे अवश्य याद करें । इस अवसर पर दवा व्यवसाई खालिद अंसारी,डॉ अजीजुद्दीन अंसारी,हाजी इशरत अंसारी,ज़ियाउल हक अंसारी,शीबू अहमद,महबूब नज़र,देवांग गुप्ता,आयुष गुप्ता,फैज शेख,सुहैल खान,एटूजेड मेडिकल से खालिद अंसारी,अमन पाल,नितिन राठौर,गुलशाद अंसारी,सलमान खान,मुन्ना खान,मेराज खान,नोमान खान,फैसल खान,अरसलान खान,महताब,राज गुप्ता,प्रज्ञांश यादव,शिवा गुप्ता,प्रांशू गुप्ता,आलोक राठौर,रचित गुप्ता,उरूज अंसारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here