डा एस के वर्मा ने विधान सभा मोहान पहुंच दुखी परिवार वालों से मिले

0
25
Oplus_131072

उन्नाव।हसनगंज डा एस के वर्मा ने अपनी टीम के साथ हसनगंजअंतर्गत मोहान के मोहल्ला हुसैन गढ़ी में फांसी से हुई श्रीपाल पुत्र गनेशी गौतम की मृत्यु पर दुखी परिवार वालों से मिलकर सांत्वना दी और हर संभव मदद का भरोसा दिया बताते चलें डा एस के वर्मा समाजवादी पार्टी से मोहान विधान सभा की प्रत्यासी आंचल वर्मा के पति और प्रतिनिधि है समय समय पर विधान सभा में विभिन्न क्षेत्रों में घटनाओं और दुर्घटनाओं में दुखी परिवार वालों से मिलकर सांत्वना देते हैं और हर संभव मदद करते हैं। वहीं आज जैतीपुर में लम्बी बीमारी से जोधा रावत की मौत पर भी डा एस के वर्मा परिवार वालों से मिले और सांत्वना दी जिनके साथ प्रमुख रूप से समाजवादी पार्टी के विधान सभा अध्यक्ष अशोक सिंह चौहान गुड्डू वरिष्ठ उपाध्यक्ष संतराम यादव जिला सचिव शिव सिंह चौहान राहुल यादव जी श्रेयांश व विधानसभा सचिव हदरुद्दीन एडवोकेट विनय यादव उर्फ उपकार बूथ प्रभारी नरेश रावत सामिल रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here