उन्नाव।बांगरमऊ नगर में श्री बोधेश्वर सेवा समिति के द्वारा श्री हनुमान चालीसा व श्री राम स्तुति कार्यक्रम मंगलवार को बोधेश्वर सेवा समिति के किसी सदस्य के यहां किया जाता है |यह एक बहुत ही सराहनीय कार्य है | इसी क्रम में आज हनुमान भक्त श्री विकास गुप्ता जी के यहां श्री हनुमान चालीसा पाठ व श्री राम स्तुति कार्यक्रम सकुशल संपन्न हुआ जिसमें बांगरमऊ के सरल स्वभाव के विधायक श्री श्रीकांत कटियार जी बोधेश्वर सेवा समिति के अध्यक्ष चौधरी संजीव कुमारजी, बांगरमऊ नगर के विद्वान पंडित भागवताचार्य पंडित सतीश कुमार त्रिपाठी जी ,चौधरी राजीव कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष प्रमोद गुप्ता जी, उपाध्यक्ष रस्तोगी जी दशकों से ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी पर राज करने वाले अर्जुन लाल जी अजय तिवारी जी, बोधेश्वर सेवा समिति मीडिया प्रभारी अनमोल कुमार श्रीवास्तव मुकुंद गुप्ता जी, राजू गुप्ता जी ,जुगल गुप्ता जी, सुनील श्रीवास्तव जी, विनय गुप्ताजी, संतोष गुप्ताजी, के साथ-साथ बोधेश्वर सेवा समिति के सभी सदस्यों ने भजन कीर्तन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया | भर्जन कीर्तन समापन होने के बाद सभी को जलपान कराकर प्रसाद वितरण किया गया।