आर. एस. पब्लिक स्कूल में पूल पार्टी एवं समर पार्टी का आयोजन किया गया

0
80
Oplus_131072

उन्नाव।बांगरमऊ नगर के संडीला रोड स्थित आर.एस. पब्लिक स्कूल में नर्सरी के बच्चों के लिए पूल पार्टी एवं वाटर गेम्स का आयोजन किया गया इस पूल पार्टी में कृत्रिम पूल में बच्चों ने स्वीमिंग कर ख़ूब धमाल एवं मस्ती कर ख़ूब मनोरंजन किया, बच्चों ने रंगीन चश्मों एवं रंगीन छातों के साथ रेन डांस भी किया, इसके साथ ही स्वीमिंग पूल खेलों का भी आयोजन किया गया जिसमें नन्हें मुन्हें बच्चों ने अपने टीचर्स के साथ कतारबद्ध होकर विभिन्न प्रकार के पानी के खेलों का आनंद लियाजिसका बच्चों ने भरपूर आनंद लिया बच्चों ने पार्टी में वाटर गेम्स वाटर बॉल्स , वाटर बलून्स में प्रतिभाग किया जिसमें प्रत्यजोत पटेल, शिविका कटियार , शिविका गुप्ता , कबीर खान , फ़िज़ा , आयरा , अनुष्का ,आयुषी , कीर्ति , माही गुप्ता , मानवी पटेल , अनुदीप , शाज़बा , काव्या पटेल , इलमा , रूसदा आरुषि , अमरेंद्र , इलहाम , सौमिल , आयाश , अब्दुल , निम्रा , तूबा खान आदि बच्चे विजयी हुये । विद्यालय के प्रबंधक श्री रिज़वान अहमद ने पूल पार्टी का सफल आयोजन कराने के लिए आयोजनकर्ता शिक्षिकाएं रुचि पांडेय , ज़ेबा , शिखा सिंह , नेहा सिंह , रीमा सिंह को बधाई दी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here