योगी मोदी सरकार मे व्यापारी सुरक्षित गुंडे बदमाश जेल में मंत्री कपिल अग्रवाल

0
48
Oplus_131072

उन्नाव ।बांगरमऊ के एक गेस्ट हाउस में व्यापारी बंधुओ को मुख्य अतिथि कपिल देव अग्रवाल राज्यमंत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि योगी मोदी की सरकार में अब व्यापारी पूरी तरह से सुरक्षित है। कांग्रेस सरकार मे जब मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री हुआ करते थे तब विदेशों में जाकर वह रोते थे कि पड़ोसी देश पाकिस्तान धमकी दे रहा है । लेकीन आज योगी मोदी की सरकार में विश्व के सभी देश भारत से मदद मांग रहे है। उन्नाव के सभी विधायक और नगर पालिका अध्यक्ष और सभासद और सांसद अपने हैं । उन्होंने सभी व्यापारी बंधुओ से भाजपा प्रत्याशी साक्षी महाराज को भारी मतों से जीताने की अपील की

नगर के एक निजी गेस्ट हाउस में हुए इस में नगर व क्षेत्र के सैकड़ो व्यापारियो ने हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि मंत्री जी का व्यापारी पदाधिकारियों ने माला पहनकर जोरदार स्वागत किया।
सदर विधायक पंकज गुप्ता ने कहा कि उन्नाव जिले को तमंचों और कट्टे के नाम से जाना जाता था । आज योगी मोदी की सरकार में गुंडे मवाली जेल में है। अब किसी भी व्यापारी या आम आदमी को कोई तमंचा रखने की जरूरत नही है। सभी व्यापारी बंधु और आम जनता माताएं बहनें अपने आप में सुरक्षित महसूस कर रही हैं। आज सारा देश आजादी के 75 सालों बाद मोदी जी के इशारे पर चल रहा है। मोदी जी कहते है थाली बजाओ तो सारा देश थाली बजाता है मोदी कहते है कि घर घर दीप जलाओ तो सारा देश दीप जला रहा है। योगी मोदी सरकार में असम्भव काम भी सारे सम्भव हुए है। इस बार अपने रिस्तेदारो और अपने मिलने वालों से भाजपा को 5 लाख से ज्यादा वोटो से जिताने की
अपील की।
भाजयुमो के जिला अध्यक्ष बालाराव गुप्ता ने पूरे जोश के साथ सभी का स्वागत किया।
इस इस कार्यक्रम में जिला व्यापार संगठन के जिलाध्यक्ष शरद अग्रवाल मौजूद रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here