कानपुर में ‘मेहनाज़ ज्वेल्स’ का भव्य आगाज़ अभिनेत्री टीना आहूजा ने फीता काट कर शुभारंभ किया

0
15

कानपुर।शहर के किदवई नगर क्षेत्र में “मेहनाज़ ज्वेल्स बाय कांडा ब्रदर्स” रिटेल ज्वैलरी शोरूम का भव्य उद्घाटन समारोह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता गोविंदा की पुत्री और अभिनेत्री टीना आहूजा कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रहीं, जिन्होंने विधिवत रूप से शोरूम का उद्घाटन कर इसकी शुरुआत की अभिनेत्री की उपस्थिति ने इस अवसर को और भी खास बना दिया, और बड़ी संख्या में लोग इस भव्य कार्यक्रम के साक्षी बने यह नया शोरूम C-ब्लॉक, हनुमान मंदिर के पास, किदवई नगर, कानपुर में स्थित है इस अवसर पर शोरूम के निदेशक साहिब सिंह, निदेशक जसनप्रीत सिंह, और मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ करणजीत सिंह भी उपस्थित रहे उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि ‘मेहनाज़ ज्वेल्स’ का उद्देश्य ग्राहकों को गुणवत्ता, पारदर्शिता और आधुनिक सुविधाओं के साथ एक भरोसेमंद ज्वैलरी खरीदने का अनुभव प्रदान करना है शोरूम में ग्राहकों के लिए सोना, डायमंड एवं चांदी के आभूषणों का एक आकर्षक और विस्तृत कलेक्शन उपलब्ध है, जिसमें पारंपरिक, ब्राइडल और आधुनिक डिज़ाइनों की एक विशेष और एक्सक्लूसिव रेंज शामिल है ‘मेहनाज़ ज्वेल्स’ ने ग्राहकों को आकर्षित करने और उन्हें अधिकतम लाभ पहुंचाने के लिए कई अनोखी योजनाएं और सुविधाएं पेश की हैं 11+1 स्कीम: ग्राहकों द्वारा 11 मासिक भुगतान पूरे करने पर, 12वां अतिरिक्त भुगतान कंपनी की ओर से लाभ स्वरूप प्रदान किया जाएगा, एक वर्ष का फ्री ज्वैलरी इंश्योरेंस सभी ग्राहकों के लिए उनकी खरीदी गई ज्वैलरी पर एक वर्ष का निःशुल्क बीमा, ज्वैलरी पर चेयरमैन सुविधा यह ब्रांड भारत का पहला ज्वैलरी ब्रांड होने का दावा करता है, जिसने ज्वैलरी पर ईएमआई (आसान मासिक किस्त) सुविधा की शुरुआत की है सोने पर 100% बायबैक: सोने की ज्वैलरी पर 100% बायबैक की गारंटी, डायमंड पर आकर्षक बायबैक/एक्सचेंज: डायमंड ज्वैलरी पर 90% बायबैक और 95% एक्सचेंज वैल्यू की सुविधा, कस्टमाइज्ड ज्वैलरी ग्राहकों की व्यक्तिगत पसंद और आवश्यकतानुसार कस्टमाइज्ड ज्वैलरी बनवाने की सुविधा कंपनी का कॉर्पोरेट ऑफिस अमृतसर में स्थित है और कानपुर के इस शोरूम के साथ, इसके ब्रांच शोरूम अब सूरत, लखनऊ,अमृतसर और चंडीगढ़ में भी सफलता पूर्वक संचालित हो रहे हैं इस महत्वपूर्ण अवसर पर शोरूम के निदेशक साहिब सिंह,जसनप्रीत सिंह, मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ करणजीत सिंह सहित शोरूम का समस्त स्टाफ मौजूद रहा, जिन्होंने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here