कानपुर।आज ब्लॉक 5 श्री सनातन धर्म मोहन मंदिर कमेटी द्वारा निर्जला एकादशी के शुभ अवसर पर आयोजित छबील में अजय कपूर बतौर कमेटी चेयरमैन सम्मिलित होते हुए बड़े भाई विजय कपूर (चेयरमैन कोऑपरेटिव इस्टेट) की सुखद उपस्थिति में शरबत का वितरण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। मंदिर कमेटी सदैव ऐसे जनसेवा के कार्यों के प्रति सजग रहती है।और ऐसे सेवा कार्य बल्कि समाज में सकारात्मक ऊर्जा और आपसी सहयोग की भावना को भी मजबूत करते हैं। इस मौके पर भारत भूषण कपूर,बलदेव राज मल्होत्रा,अनिल कपूर अनिल बजाज,नीरज चड्डा,अनिल कपूर पिंके भैया,मयंक पांडे,जितेंद्र चावला,संजय कुमार,हरछठ विश्वकर्मा,टीटू मल्होत्रा,राहुल बघेल,गगन पाठक,शिवम कपूर,यशपाल सचान,अंश चंदेल,जितेंद्र मिश्रा,राजू तिवारी,सौरभ कनौजिया,शुभम राठौर सहित अन्य लोगों ने वितरण कार्य में भागीदारी सुनिश्चित करते हुए पुण्य लाभ अर्जित किया।