खालसा दिवस वैशाखी के पावन पर्व पर रंगारंग कार्यक्रम का किया गया आयोजन

0
20
Oplus_131072

कानपुर। खालसा दिवस वैसाखी के पावन पर्व पर दिलबाग रोज गार्डन सोसायटी शास्त्री नगर कानपुर में एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत थीम ” देह शिवा वर मोहे शुभ कर्मन ते कब हु न डरो” से आरंभ हुआ। जिसमें कानपुर के यशस्वी सांसद रमेश अवस्थी, विधायक अभिजीत सिंह सांगा,अरुण पाठक,महापौर प्रमिला पाण्डेय ,अरुण गोयल,गुरविंदर सिंह छाबड़ा विक्की,मनमोहन शुक्ला,आदि गणमान्य ने कार्यक्रम में बोलो” बोलो तारा रारा,काली एक्टिवा, कुड़िया शहर दिया,रंगला पंजाब आदि लोक गीतों से आए मेहमानों ने बैसाखी पर पर रंगारंग कार्यक्रम का आनंद लिया।
इस कार्यक्रम में देनी मनोज सेंगर का उद्बोधन की कैसे अपने शरीर को जीते जी राष्ट्र के नाम करने के बाद इंसानियत का नाम देने का संदेश दिया गया।
बैसाखी के महत्व को समिति के वरिष्ठ सरदार भजन वीर सिंह पाहुजा ने महत्व को समझाया।
तत्पश्चात कार्यक्रम में दशमेश शास्त्र दल के भाइयों ने अद्भुत गतका के कारनामे कर लोगों को अपने दांतों के तले उंगलियां दबाने पर मजबूर कर दिया।संचालन डॉक्टर मनप्रीत सिंह भट्टी ने की किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से महेश गंगवानी,जसबीर जुनेजा,कंचन खेड़ा,सतपाल सिंह,कंवलजीत सचदेवा,पुनीत भाटिया,रश्मी चोपड़ा,दलजीत सचदेवा,राहुल मिश्रा,अनिल खंडेलवाल,डॉक्टर अनूप खन्ना,विशाल जैन , गुरमीत सेठी,विक्की तनवानी,रितेश गंवाना,रोहन गांधी,नरेश दत्तवनी,भरत मुलानी आदि मौजूद रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here