ऑल लजीज किचन आउट लेट का हुआ उद्घाटन

0
26
Oplus_131072

कानपुर। बेगम पुरवा में ऑल लजीज किचन आउट लेट का शुभारंभ हुआ। जिसमें बेगम पुरवा वार्ड के पार्षद मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। आये हुए अतिथि का सम्मान पूर्वक स्वागत भी किया गया। रेस्टोरेंट के ओनर जान मोहम्मद ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि हमारे यहाँ चिकन बर्गर,चिकन पॉपकॉर्न, चिकन बिरियानी शुद्ध देशी घी से बनाई जाती है यह हमारी पहली ब्रांच है, अगर ग्राहकों का प्यार व आशीर्वाद मिला तो आगे भी और इसी तरह के रेस्टोरेंट खुलेंगे।उन्होंने यह भी बताया कि आप हमारे यहां आइये एवं आप स्वाद का आनंद लीजिए।

नये साल में ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर व गिफ्ट भी दिए जाएंगे। हमारे यहां उचित मूल्यों पर आपको खाने की वस्तुएं भी उपलब्ध होंगी।
इस मौके पर अकील, शानू पार्षद,तल्हा आदि लोग मौजूद रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here