कानपुर।दादा नगर स्थित कोपेस्टेट शिक्षा सदन, जूनियर हाई स्कूल 46-बी में अध्ययनरत 332 छात्र-छात्राओं को निःशुल्क स्वेटर,कैप,मोजे व अण्डर-गारमेन्ट्स आदि का वितरण मुख्य अतिथि अजय कपूर (पूर्व अध्यक्ष, लोक लेखा समिति), जो विद्यालय समिति के अध्यक्ष भी हैं, के कर-कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ चेयरमैन विजय कपूर एवं मुख्य अतिथि अजय कपूर द्वारा विद्यालय परिसर में एक-एक फलदार पौधा रोपित कर, किया गया। तत्पश्चात चेयरमैन विजय कपूर ने अंगवस्त्र पहनाकर मुख्य अतिथि अजय कपूर का हार्दिक स्वागत किया। इसी के साथ उद्यमी प्रदीप माहेश्वरी व उनकी धर्मपत्नी मंजू माहेश्वरी को इस पुण्यकार्य में विशिष्ट सहयोग के लिये अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत व अभिनन्दन किया। इसके बाद उद्यमियों द्वारा छात्र-छात्राओं को स्वेटर, कैप, मोजे, व अण्डर-गारमेन्ट्स का वितरण किया गया। चेयरमैन विजय कपूर ने सभी शिक्षिकाओं को बच्चों को शिक्षित करने में पूर्ण मनोयोग से तत्पर रहने के लिये साधुवाद दिया। अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि अजय कपूर ने संस्था के चेयरमैन विजय कपूर द्वारा श्रमिकों के बच्चों हेतु निःशुल्क शिक्षा की व्यवस्था जैसे पुण्य कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने क्षेत्र के उद्यमियों को भी साधुवाद दिया जो बच्चों के लिए निःशुल्क कॉपियाँ, पुस्तकें, स्टेशनरी, यूनिफॉर्म, जूते-मोज़े और खिलौने उपलब्ध कराने में सहयोग देते हैं।अजय कपूर ने छात्रों को ‘मिसाइल मैन’ डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के जीवन से प्रेरणा लेने और कठिन परिश्रम तथा लगन से अध्ययन करने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि ‘‘आपके माता-पिता आपको विद्यालय भेजते हैं और दादा नगर के उद्यमी आपकी शिक्षा की पूरी व्यवस्था करते हैं, अतः इस अवसर का सम्मान करते हुए एकाग्रता से पढ़ाई करें और अपने माता-पिता, शिक्षकों तथा समाज का नाम रोशन करें।’’ वरिष्ठ उद्यमी बलराम नरूला ने अपने उद्बोधन में, चेयरमैन विजय कपूर, अजय कपूर और सभी उद्यमियोंको साधुवाद देते हुए कहा कि वे चाहते हैं कि समय समय पर इस विद्यालय में शिक्षा प्राप्त कर, जीवन में सफल हुए छात्रों को भी बुलाया जाये, जिससे शिक्षारत छात्र उनसे प्रेरणा ले सकें। चेयरमैन विजय कपूर ने बताया कि यह विद्यालय कोऑपरेटिव इस्टेट, दादा नगर द्वारा संचालित है, जहां बच्चों को निःशुल्क शिक्षा के साथ-साथ कॉपी, किताब, ड्रेस, स्वेटर, बनियान, जूते-मोज़े एवं टाई-बेल्ट जैसी आवश्यक सामग्री भी प्रदान की जाती है। साथ ही विद्यालय में विद्यार्थियों को दोपहर का निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराने का भी निरंतर प्रयास किया जा रहा है। इस अवसर पर चेयरमैन विजय कपूर,बलराम नरूला, कार्तिक कपूर,प्रेम राज,हरीश ईसरानी, आर.पी. सिंह,अरूण वाधवा,राजेन्द्र गुप्ता, रानू मिश्रा, राजकुमार वर्मा, दिनेश कुशवाहा,अशोक जुनेजा, सतेन्द्र मोहन धींगरा,सुशील मोहन टकरू,मनोज वोहरा,अनूप कुशवाहा,नरेश विरमानी,राजकुमार सबलोक,शिव कुमार प्रजापति,गोपाल सदाना,शरद शर्मा,पम्मी खन्ना,अरूण जैन,अवधपाल सिंह,अंश चंदेल सहित आदि लोग मौजूद रहे।




