शिवली,कानपुर देहात। जय गुरुदेव के सत्संग में शामिल होने के लिए गुरुवार की शाम साइकिल से जा रहे बुजुर्ग व्यक्ति के कोतवाली क्षेत्र के भुजपुरा नदी पुल पर अचानक सीने में दर्द होने पर अटैक पड़ गया। अटैक पड़ने से बुजुर्ग मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंच गए और परिजनों की सूचना पर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। बुजुर्ग की मौत से उसके परिजनों के बीच चीखपुकार मच गयी। पुलिस ने घटना की सूचना दर्ज कर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शिवली कोतवाली क्षेत्र के जुगराजपुर शिवली गांव निवासी चंद्रशेखर पाल पुत्र श्री रामपाल ने पुलिस को सूचना देते हुए बताया कि गुरुवार की शाम उसके 67 वर्षीय पिता श्री रामपाल पुत्र राजाराम पाल जय गुरुदेव के सत्संग में शामिल होने के लिए साइकिल द्वारा जा रहे थे। शाम करीब 4 बजे वह जैसे ही कोतवाली क्षेत्र के भुजपुरा नदी पुल पर पहुंचे तभी उनके सीने में अचानक से तेज दर्द हुआ और वह वहीं पर बैठ गए। दर्द होने पर उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही अपराध निरीक्षक शीलेंद्र कुमार यादव मैथा चौकी प्रभारी नरेंद्र सिंह के साथ मौके पर पहुंच गए। बुजुर्ग की मौत से उसकी पत्नी एवं पुत्रों चंद्रशेखर पाल पंकज पाल तथा पुत्री का रो रो कर बुरा हाल हो गया। कोतवाल प्रवीण कुमार यादव ने बताया कि घटना की सूचना दर्ज कर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।




