अमौली,फतेहपुर।जनपद में अमौली विकास खंड में तैनात सिंचाई विभाग के प्रमोद कुमार सिंचाई पर्यवेक्षक सेक्सन पद पर तैनात निवासी हरिजनपुर आज सेवानिवृत होने पर विदाई समारोह के मंच से उन्हें माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।सेवा निवृत समाप्त होने पर नलकूप विभाग में के सभी विभागीय कर्मचारियों ने कस्बे के एक गेस्ट हाउस से कार्यक्रम को आयोजित किया।जिसमें मुख्य अतिथि अधिशासी अभियंता नलकूप प्रशांत सिंह, सहायक अभियंता नीरज कुमार के द्वारा सेवानिवृत हुए प्रमोद कुमार को माला पहनाकर व अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित कर विदाई दी। वही उनके कार्यकाल के अनुभवों को भी साझा किया गया। इस मौके पर अवर अभियंता मुकेश, अरविंद,अजय, शअभिषेक, जिलेदार, यदुनंदन प्रसाद व मुंशी विनोद यादव तथा मिस्त्री विनय, फूल सिंह,राकेश यादव, अनूप सिंह सहित अन्य सिंचाई विभाग के कर्मचारियों मौजूद रहे।