कानपुर। एक बहन अपने भाई के लिए जहाँ सब कुछ छोड़ देती है, लेकिन कुछ ऐसे भी भाई है जो अपना हिस्सा तो लेते ही है साथ ही बहन का हिस्सा भी हड़प लेने में कोई गुरेज नही करते। ऐसे ही एक कलयुगी भाई ने मकान हड़पने की नियत से अपनी बहन को घर मे घुसने नही दिया। जब बहन ने विरोध किया तो बहन के साथ गाली गलौज के भगा दिया। बहन ने मामले की लिखित शिकायत श्रम विभाग में की है। विभाग द्वारा सरकारी मकान पर अवैध कब्जा करने और सरकारी सम्प्पति को बेचने के प्रयास को लेकर जांच करने में जुट गया है।
गुरुवचन कौर पुत्री ज्ञान सिंह निवासी 24/10 चरण सिंह कॉलोनी में रहती थी। गुरुवचन कौर के पिता ज्ञान सिंह की मृत्यु वर्ष 1984 में हो गई है जबकि माँ वरयाम कौर की मौत वर्ष 1996 में हो चुकी है।
शादी के बाद गुरुचरन कौर दिल्ली चली गई, लेकिन बीच बीच मे वह कॉलोनी की देखभाल करने आती रहती है। जिसको लेकर उसका छोटा भाई महेंद्र पाल सिंह जो कि पेशे से टेम्पो ड्राइवर है और शराब पीने का आदि है साथ ही कई बार पड़ोसियों से भी झगड़ा कर चुका है। शराब की लत के चलते वह कॉलोनी को बेचने की नीयत बना चुका है। जब बहन ने कॉलोनी में जाने की कोशिश की तो उसने घर मे घुसने तक नही दिया और कॉलोनी को बेचने की धमकी देते हुए गाली गलौज कर गुरुवचन व उसके पति को भगा दिया। बहन गुरुवचन कौर ने बताया कि भाई महेन्द्रपाल सरकारी कॉलोनी को बेचने की फिराक में है। जिसके चलते श्रम विभाग में प्रार्थना पत्र दे कर कार्यवाही की मांग की है। वही श्रम निरीक्षक ने बताया कि मामला उनके पास आया है। जिसकी जांच की जा रही है। अगर कॉलोनी बेचने का कोई भी मामला सामने आया तो विभागीय कार्यवाही करते हुए उक्त आरोपी महेंद्र पाल सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।