4 सटोरिये गिरफ्तार कब्जे से कुल 3,65,000/- रुपये नगद, 03 अदद मोबाइल, एक अदद सफेद स्कार्पियों कार बरामद

0
29
Oplus_131072

उन्नाव।पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय (उत्तरी), क्षेत्रधिकारी नगर महोदया के कुशल पर्यावेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में स्वाट, सर्विलांस तथा थाना गंगाघाट की सयुक्त पुलिस टीम द्वारा 04 सटोरियों को कब्जे से कुल 3,65,000/- रुपये सट्टा राशि, 03 अदद मोबाइल, एक अदद सफेद स्कार्पियों नम्बर UP 78 EY 4620 बरामद कर गिरफ्तार किया गया। दिनांक 25.04.2025 को स्वाट, सर्विलांस तथा थाना गंगाघाट की सयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर पश्चिमी चौकी क्षेत्र में गंगा किनारे रेती के पास बाढ़ केन्द्र के सामने से सट्टा खेलते हुये अभियुक्तगण 01. बादल निषाद पुत्र रामेश्वर निषाद उम्र 34 वर्ष नि0 3/328 आदर्श नगर थाना गंगाघाट उन्नाव 02.मुकेश कुमार उर्फ मिन्टू श्रीवास्तव पुत्र मुरारीलाल श्रीवास्तव उम्र 44 वर्ष नि0 1/690 अम्बिकापुरम शुक्लागंज थाना गंगाघाट उन्नाव 03.सौरभ मिश्रा उर्फ कल्लू पुत्र राजेश कुमार मिश्रा उम्र 28 वर्ष नि0 मिश्रा कालौनी थाना गंगाघाट उन्नाव 04.आश्चर्य अवस्थी उर्फ फुल्लू पुत्र अनूप कुमार अवस्थी उम्र 24 नि0 मिश्रा कालौनी थाना गंगाघाट उन्नाव को कब्जे से 3,58000/- रूपये का माल फड़ तथा 7000/- रूपये जामा तलाशी, 03 अदद मोबाइल, 01 स्कार्पिओ कार सफेद रंग नं0 UP78EY4620 बरामद कर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना गंगाघाट पर मु0अ0स0 217/25 धारा 13 जुआं अधिनियम बनाम उपरोक्त पंजीकृत किया गया है, आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here