उन्नाव।समाजवादी पार्टी कार्यालय में षृष्टि की रचना के सूत्रधार महर्षि कश्यप जी व श्रृंगवेरपुर के राजा निषाद राज जी एवं महान चक्रवर्ती सम्राट अशोक मौर्य जी की जयंती पर सपा जिलाध्यक्ष राजेश यादव सहित सभी ने चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी सभी महापुरुषों को अपना आदर्श मान कर कार्य करती है आज इस अवसर पर इन महापुरुषों के जीवन परिचय से प्रेरणा लेकर हमे काम करना है और समाज के हर तबक़े के लोगो के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलना है।
श्री यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अत्याचार के खिलाफ हर तबक़े की लड़ाई सदन में लड़ने का काम कर रहे। उनके कार्यकाल में उत्तर प्रदेश में बग़ैर भेदभाव के तमाम लाभकारी योजनाये चलाई गई जिनका सीधा लाभ प्रदेश के हर वर्ग को मिला। वही तमाम विकास के क्षेत्र में भी कार्य किए गए थे।
समाजवादी पार्टी ग़रीब कमजोर मज़दूर नवजवान एवं छात्रो के लिए सदैव संघर्ष करती रही है।
कार्यक्रम में राजेश कुमार साधु यादव, नरेंद्र लोधी, रमन पटेल, हाजी सैय्यद इरफान, ओमेन्द्र लोधी, गौरव यादव, मनीष सैनी, रजनीकांत श्रीवास्तव, प्रेम यादव, आलोक सिंह, मंजीत यादव, सैफ़ ख़ान, अंकित यादव, दिनेश लोधी, सलमान खान, शिव शंकर वर्मा, अफजाल अहमद, छोटे लाल भारतीय सहित तमाम कार्यकर्तागण रहे।