चोरी की वैन में पेट्रोल हुआ खत्म फंसे बदमाश पेट्रोल पंप कर्मी ने मांगे पैसे,वैन छोड़कर भागे बदमाश,पुलिस ने तलाश शुरु की

0
38
Oplus_131072

संवाददाता,घाटमपुर। में बदमाशों की योजना उस समय विफल हो गई, जब उनकी चोरी की वैन का पेट्रोल खत्म हो गया। बुधवार की देर रात कार सवार बदमाशों ने पहले जहांगीराबाद में एक जूते की दुकान में चोरी करने का प्रयास किया। जब लेकिन वहां कुछ हाथ नहीं लगा,तो उन्होंने पास खड़ी नन्हके नाम के युवक की ईको वैन चुरा ली,हालांकि, हाइवे पर पतारा की ओर जाते समय वैन का पेट्रोल खत्म हो गया। बदमाश वैन को धक्का देकर पतारा स्थित एक पेट्रोल पंप तक ले गए। वहां पंप कर्मचारी ने पेट्रोल भरने से पहले पैसे की मांग की। बदमाशों के पास पैसे नहीं थे और वे पहले पेट्रोल भरवाना चाहते थे। पंप कर्मी के मना करने पर बदमाश वैन वहीं छोड़कर फरार हो गए।घाटमपुर थाना प्रभारी धनंजय पांडेय के अनुसार,उस रात पतारा में एक दुर्घटना के कारण पुलिस गाड़ियां लगातार गश्त पर होने के कारण बदमाश वैन को धक्का देकर आगे ले जाने का जोखिम नहीं उठा पाए। पुलिस ने चोरी की वैन को अपने कब्जे में ले लिया है और पेट्रोल पंप के सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदमाशों की तलाश कर रही है।

देखे फोटो।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here