कानपुर। जेसीआई ब्रह्मावर्त द्वारा वैलेंटाइन पार्टी का आयोजन सिविल लाइन्स स्थित स्टूडियो एक्सो नाइट क्लब में किया गया।
आपको बता दें कि वैलेंटाइन वीक चल रहा है जिसमें इसी थीम को ध्यान में रखते हुए एक शानदार वैलेंटाइन पार्टी का आयोजन हुआ। इस पार्टी में जेसीआई ब्रह्मावर्त परिवार के सभी सदस्य भी शामिल हुए।
जिसमें पार्टी का मुख्य आकर्षण दिल्ली से बुलवाया गया अहसास बॉयज म्यूजिक बैंड था जिसके लाइव म्यूजिक की धुन पर सभी को थिरकने को मजबूर कर दिया।
इस बैंड की लोकप्रियता युवाओं में बहुत है एवं यह बैंड अपना शो करने विदेश भी जाते है। पार्टी में हर कोई वैलेंटाइन थीम के हिसाब से अपने पार्टनर के साथ अपने अपने स्टाइल से आया था वही सभी ने खूब मस्ती करी। इस पार्टी में तरुण सहगल, नारायण लाहोटी,कन्हैया अगरवाल, अनुष्का भगत, जसलीन अग्रवाल, रोहित भगत, करन अग्रवाल एवं जेसीआई के अन्य लोग उपस्थित रहे।