अतिक्रमण हटाने गई पुलिस टीम और महिलाओं के बीच नोकझोंक

0
33
Oplus_131072

सुमेरपुर,हमीरपुर। शिकायत के बाद पाथामाई तालाब में अतिक्रमण हटाने पहुंची राजस्व टीम एवं पुलिस बल को महिलाओं द्वारा आत्मदाह करने की धमकी देने पर बैक फुट में आना पड़ा और टीम चेतावनी देकर बैरंग लौट गई।

नगर पंचायत पाथामाई तालाब के सुंदरीकरण एवं पथवे निर्माण की तैयारी कर रही है। तालाब के पार में कुछ लोगों ने रिहायशी मकान बना रखे हैं। नगर पंचायत ने करीब एक दर्जन लोगों को नोटिस देकर तालाब की पार को खाली करने को कहा था लेकिन किसी ने जगह खाली नहीं की। शनिवार को समाधान में आए नायब तहसीलदार अखिलेश कुमार, कानूनगो छोटेलाल वर्मा, राजस्व लेखपाल अशोक कुमार व महेंद्र कुमार नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी दिनेश आर्य व एसआई मनीष पटेल आदि को साथ लेकर तालाब में पहुंचे और अन्य लोगों के बजाय मुन्ना यादव का मकान ढहाने के लिए बुलडोजर मौके पर बुला लिया। बुलडोजर को सामने देखकर मुन्ना यादव के परिवार की महिलाएं सामने आ गई और बच्चों सहित बुलडोजर के सामने आत्मदाह कर लेने की धमकी दी। इससे राजस्व एवं पुलिस टीम के हाथ पैर फूल गए। टीम ने उच्चाधिकारियों को वस्तुस्थिति से अवगत कराया। अधिकारियों से वार्ता के बाद टीम बैरंग लौट गई। इससे लोगों ने राहत की सांस ली है।
नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी दिनेश आर्य ने बताया कि रमेश, अशोक, मुन्ना यादव, शंकर यादव, गोपी यादव, कैलाश, संजय, संतोष, शिवरतन, प्रेम यादव, कमलेश सोनकर, रमेश सोनकर आदि को नोटिस दी गई थी। पाथामाई तालाब में सुंदरीकरण और पथवे का निर्माण किया जाना है। इसी के दृष्टिगत टीम मौके पर पहुंची थी। यहां की स्थिति को देखकर मुन्ना यादव को निर्माण न करने की हिदायत दी गई है और मामले को उच्च अधिकारियों से अवगत कराया गया है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here