बाइक सवार दो युवकों को डंफर ने कुचला,दोनों युवकों की दर्दनाक मौत

0
36
Oplus_131072

जाफरगंज,फतेहपुर।थाना क्षेत्र के रावतपुर मोड़ के समीप घर जा रहे बाइक सवार दो युवकों को डम्फर ने कुचल दिया दोनों की मौके में ही दर्दनाक मौत हो गयी! जानकारी के अनुसार एक बाइक में सवार दो युवक जितेंद्र पुत्र पप्पू पासवान उम्र 25 वर्ष निवासी दुर्गागंज थाना औंग व गोलू पुत्र होरीलाल उम्र 20 वर्ष निवासी जाफराबाद दोनों युवक घर जा रहे थे।तभी सामने से अचानक तेज रफ्तार से डम्फर ने बाइक सवारो को चपेट में ले लिया दोनों युवक डंफर के नीचे आ गये जिससे दोनों की दर्दनाक मौत हो गयी! राहगीरों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी मौके में पहुँची पुलिस ने दोनों मृतको के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया! घटना की सूचना दोनों मृतको के स्वजनों को मिलते ही रोते बिलखते घटना स्थल पर पहुँचे परिवारिक जनों का रोरोकर बुरा हाल है। पुलिस ने डंफर व चालक को कब्जे में लेकर जाँच कर कार्यवाही कर रही है।

थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया घटना स्थल में पहुँचकर जाँच की गयी है आगे की कार्यवाही की जा रही है!


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here