कानपुर। पी पी एन पीजी कॉलेज के रसायन विज्ञान विभाग व वनस्पति विज्ञान विभाग के एम एस सी व बी एस सी के कुल 45 छात्राओं ने दीनदयाल रिसर्च इंस्टीट्यूट चित्रकूट क्षेत्र का भ्रमण किया जिसमें जड़ी बूटियां से संबंधित रसायनों एवं वनस्पतियों से मिल कर औषधीय के निर्माण की विधियो व उनकी उपयोगिता के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की गई।
संस्थान द्वारा दैनिक रूप से प्रयोग किए जाने वाले चवनप्राश बनाने की विधि से भी छात्र- छात्राओं का परिचय कराया गया। संस्थान के परिसर में स्थित गौशाला का भी भ्रमण छात्र- छात्राओं ने किया । विभिन्न प्रदेश से प्राप्त होने वाले गायों की नस्लो से छात्र- छात्राओं का परिचय कराया व गायों से प्राप्त होने वाले विभिन्न उत्पादो से विभिन्न प्रयोगों की भी जानकारी प्राप्त हुई। संस्थान में स्थित ग्रह नक्षत्र पर आधारित औषधि वाटिका का भी भ्रमण किया गया। औषधि वाटिका में प्रत्येक ग्रह नक्षत्र से संबंधित वृक्ष रोपित हैं, सभी छात्र व छात्राओं ने ध्यान पूर्वक सभी औषधीय की जानकारी प्राप्त की। शैक्षणिक भ्रमण के साथ-साथ छात्रों ने चित्रकूट के प्रमुख पौराणिक स्थलों का भी भ्रमण कर जानकारी प्राप्त की गई। इस शैक्षणिक भ्रमण को पी पी एन कॉलेज के प्राचार्य महोदय प्रोफेसर अनूप कुमार सिंह ने छात्राओं को शुभ कामनाएं देकर रवाना किया । इस शैक्षणिक भ्रमण का कुशलता पूर्वक संचालन प्रोफेसर निधि श्रीवास्तव व श्रीमती अलका रानी द्वारा किया गया है।