उन्नाव।गंजमुरादाबाद में प्रखर वक्ता एवं प्रमुख स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित जगदंबा प्रसाद मिश्र हितैषी जी के जन्मदिवस के अवसर पर आज कस्बा स्थित उनके स्मृति स्थल पर स्थापित प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। नागरिकों ने उसकी स्मृतियों और विचारों पर विस्तृत चर्चा की।
कस्बा गंजमुरादाबाद के मूल निवासी पंडित जगदम्बा प्रसाद मिश्र हितैषी जी ने स्वतंत्रता आंदोलन में अपनी रचनाओं के माध्यम से देश के नौजवानों में आजादी की ज्वाला फूंकी थी। उनकी प्रमुख रचना ‘ शहीदों की चिताओं पर जुड़ेंगे हर वर्ष मेले, वतन पर मरने वालों का बाकी यही निशा होगा। आजादी के दीवानों की कंठहार बन गई थी। आज मंगलवार को उनके जन्मदिन पर सैकड़ों नागरिकों ने ब्लाक कार्यालय परिसर के निकट स्थित स्मृति स्थल पर स्थापित प्रतिमा को माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर उनका जन्मदिन मनाया। साथ ही उनके जीवन चरित्र तथा देश के प्रति असीम योगदान के संदर्भ में विस्तृत चर्चा की गई। कार्यक्रम में डॉ सतीश चंद, विनय ‘विप्र’, राजाबाबू अग्निहोत्री, हेमंत पंत, पंडित श्याम भूषण, शिवकुमार रस्तोगी, रामनरेश कुशवाहा, पीयूष कुमार शुक्ल व राघव मिश्र आदि सैकड़ों नागरिक शामिल रहे।