उन्नाव जिले को मिले 24 प्रशिक्षु आईएएस और आईपीएस, तीन दिन, तीन रात रुकेंगे गांवों में

0
31

उन्नाव। में लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी भारत सरकार की तरफ से 24 आईएएस, आईपीएस, आईएफएस अधिकारियों को जिले में भेजा गया है। यह अधिकारी 17 नवंबर तक जिले में रहेंगे। नवाबगंज और सिकंदरपुर विकासखंड के गांवों में रुकेंगे।इस संबंध में विकास भवन आयोजित की गई बैठक में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक मौजूद रहे। ये सभी अधिकारी 17 नवंबर तक फील्ड स्टडी एवं रिसर्च प्रोग्राम के अंतर्गत आए हैं। जिलाधिकारी गौरांग राठी और पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर की उपस्थिति में इन आईएएस, आईपीएस, आईएफएस अधिकारियों की एक परिचयात्मक बैठक विकास भवन सभागार में संपन्न हुई। जिन्हे जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण के दौरान होने वाले वाली गतिविधियों के विषय में जानकारी दी। और बताया कि लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी भारत सरकार की तरफ से 24 आईएएस, आईपीएस और आईएफएस अधिकारी प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए जिले में भेजे गए हैं। जो बीते 10 नवंबर से 17 नवंबर के बीच फील्ड स्टडी एवं रिसर्च प्रोग्राम के अंतर्गत जिले में रहेंगे। जिलाधिकारी गौरांग राठी ने बताया कि 24 प्रशिक्षण अधिकारियों के लिए जनपद स्तरीय अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।जिनसे प्रशिक्षु अधिकारियों के सवालों का जवाब मिलेगा।

जिलाधिकारी ने बताया कि प्रशिक्षण अवधि के दौरान नवाबगंज विकासखंड की ग्राम पंचायत अजगैन, सोहरामऊ और सिकंदरपुर करण विकासखंड के गांव बदरका हरबंस और कर्मी बिजलामऊ में तीन दिन और तीन रात रुकेंगे। इस दौरान प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। जिसमें विभाग के लक्ष्य, योजनाओं के कार्यालय की संरचना, क्रियाकलापों के विषय में जानकारी दी जाएगी। पुलिस, वन, ग्राम्य विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग सहित जानकारियां भी इस मौके पर साझा की जाएगी। प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों के सवालों और जिज्ञासाओं को भी जनपद स्तरीय अधिकारी समाधान करेंगे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here