के.एस.एस.हिंदी वक्तृता प्रतियोगिता हुई संपन्न

0
44
Oplus_131072

कानपुर। एलेनहाउस पब्लिक स्कूल पनकी में मंगलवार को के. एस.एस. हिंदी वक्तृता (Elocution) प्रतियोगिता संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता में नगर के विभिन्न विद्यालयों के कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।इस प्रतियोगिता में डीपीएस बर्ग, वीरेंद्र स्वरुप एजुकेशन सेंटर पनकी, श्रीराम एजुकेशन सेंटर पनकी, एलेनहाउस रूमा, आर्चीज़ स्कूल,ऑक्सफ़ोर्ड मॉडल, फ्लॉरेस्ट इंटरनेशनल पनकी, यूपी किराना बालिका, के.आर.एजुकेशन ,न्यू किंग्स्टन स्कूल, पूर्णचंद विद्यानिकेतन, के. डी. एम. ए. एवं अन्य कई विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता की थीम “राष्ट्रीय नायक आधुनिक भारत के प्रेरणादायक व्यक्तित्व” थी। इसके अंतर्गत प्रतिभागियों ने विभिन्न हस्तियों के हाव-भाव एवं अंदाज़ को जीवंत कर दिया। इस प्रतियोगिता में डीपीएस बर्रा के आकर्ष सिंह प्रथम, पूर्णचंद विद्यानिकेतन की कृतिका तिवारी द्वितीय एवं फ्लोरेस्ट इंटरनेशनल पनकी की अर्पिता दुबे तृतीय स्थान पर रहे। इसके अतिरिक्त यूपी किराना बालिका की अक्षरा शुक्ला,वीरेंद्र स्वरुप एजुकेशन सेंटर पनकी की श्रीमोयी समद्दार और आर्चीज स्कूल की भव्या श्रीवास्तव को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ।

यह बहुत सुखद अनुभव रहा कि सभी प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा एवं कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रतिस्पर्धा इतनी करीबी रही कि निर्णायकों के लिए निर्णय करना कठिन हो गया कि कौन-सा प्रतिभागी श्रेष्ठ है। प्रतियोगिता में आब्जर्वर के रूप में न्यू किंग्स्टन सीनियर सेकंड्री स्कूल की प्रधानाचार्या कविता सेंगर उपस्थित रहीं। निर्णायक मंडल के रूप में जाने-माने साहित्यकार अंसार कम्बरी, कानपुर विद्या मंदिर की हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. सोनम सिंह एवं केन्द्रीय विद्यालय रक्षा विहार के हिंदी शिक्षक जगदीश कुशवाहा भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संयोजन हिंदी विभागाध्यक्ष निषेध कुमार कटियार द्वारा किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. हरप्रीत कौर ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया एवं सभी प्रतिभागियों को उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए बधाई दी। उन्होंने यह भी कहा कि किसी एक प्रतियोगिता में हार या जीत विकास का अंत नहीं है,बल्कि ये प्रतिस्पर्धाएँ हमें जीवन की चुनौतियों के लिए तैयार करती हैं।
विद्यालय के निदेशक जफरुल अमीन एवं निदेशिका फिरदौस अमीन ने सभी प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएँ दीं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here