कानपुर। आर्य नगर स्थित ‘द स्पोर्ट्स हब’ और कानपुर टेबल टेनिस एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में टीएसएच थर्ड स्टैग ग्लोबल यूपी स्टेट रैंकिंग टेबल टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दिन मंगलवार को पुरुष एवं महिला वर्ग के विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि पुलिस कमिश्नर कानपुर नगर अखिल कुमार द्वारा पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने खिलाड़ियों से कहा कि खिलाड़ी रोज हराना सीखता है और जो हारना सीख गया वो जीवन में कभी नहीं हारता और ना कभी निराश होता है। खेल बहुत कुछ सिखाता है अनुसाशन, एकाग्रता, टीम भावना जिनमें प्रमुख है। किसी अन्य विधा और क्षेत्र का व्यक्ति जीवन में परेशानी या बुरा समय आने पर हार सकता है लेकिन उसी स्थिति में रहने पर स्पोर्ट्समैन लाइफ में कभी झटका नहीं खाता है।
संजीव पाठक सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
मंच पर प्रमुख रूप से अरुण बनर्जी( पूर्व सचिव टीटीएफआई), अंतराष्ट्रीय टीटी खिलाड़ी गीता टंडन कपूर, टीएसएच के निदेशक प्रणीत अग्रवाल कोषाध्यक्ष, यूपीटीटीए पी के जैन सचिव के टी टी ए संजय टंडन, राकेश सिंह उपस्थित थे। संचालन आशुतोष सत्यम झा ने किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से टीएसएच के डायरेक्टर आपरेशंस पीके श्रीवास्तव, सुनील सिंह, रवि पोपटानी, अनिल वर्मा, अविनाश यादव, अनमोल दीप आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे। आज के परिणाम फाइनल सार्थ मिश्रा गाजियाबाद ने दिव्यांश श्रीवास्तव लखनऊ को 8/11, 11/5, 11/7, 11/5 से हराकर खिताब अपने नाम किया। सेमी फाइनल दिव्यांश श्रीवास्तव लखनऊ ने अंश सबरवाल सहारनपुर को 11/5, 12/10, 5/11, 11/8 से तथा सारथ मिश्रा गाजियाबाद ने अवि पाल प्रयागराज को 11/7, 12/10, 12/14, 11/8 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। क्वार्टर फाइनल दिव्यांश श्रीवास्तव लखनऊ ने सत्यम गिरी गुप्ता कानपुर को 11/6, 11/8, 11/5 से अंश सबरवाल सहारनपुर ने सुब्रत राज वर्मा इटावा को 11/4, 11/5, 9/11, 11/9 से सार्थ मिश्रा गाजियाबाद ने श्रीधर जोशी को 14/12, 6/11, 11/3, 11/7 से अवि पाल प्रयागराज ने अरविंद चौधरी गाजियाबाद को 11/4, 11/4, 11/6 से हराकर सेमी फाइनल में प्रवेश किया
महिला वर्ग फाइनल सुहानी महाजन गाजियाबाद ने अवनी त्रिपाठी गाजियाबाद को 8/11, 14/12, 7/11, 11/7, 13/11 से हराकर खिताब अपने नाम किया। सेमी फाइनल अवनी त्रिपाठी गाजियाबाद ने अनिका गुप्ता गाजियाबाद को 11/4, 11/7, 7/11, 11/6 से तथा सुहानी महाजन गाजियाबाद ने आरती चौधरी गाजियाबाद को 11/7, 6/11, 12/10, 11/7 से हराकर फाइनल में पहुंचे। क्वार्टर फाइनल अनिका गुप्ता गाजियाबाद ने गुनगुन साहू लखनऊ को 11/7, 13/11, 11/6 से अवनी त्रिपाठी गाजियाबाद ने दिशा गाजियाबाद को 10/12, 11/2, 11/8, 13/11 से सुहानी महाजन गाजियाबाद ने वैष्णवी धुरिया प्रयागराज को 11/5, 11/9, 11/6 से आरती चौधरी गाजियाबाद ने सृष्टि जायसवाल प्रयागराज को 3/11, 8/11, 12/10, 11/3, 13/11 से हराकर सेमी फाइनल में अपनी जगह बनाई।
यूथ बालक रौनक सिंह गाजियाबाद ने अंकित पाल प्रयागराज को 11/3, 11/6, 11/8 से अवि पाल प्रयागराज ने अथर्व श्रीवास्तव प्रयागराज को 11/6, 11/9, 11/8 से,युवान गौतम बुद्ध नगर ने श्री सारस्वत को 11/3, 11/8, 15/13 से आर्यन कुमार प्रयागराज ने शिवम् चौधरी सहारनपुर को 12/14, 11/7, 11/6, 11/4 से आदित्य सिंह अलीगढ़ ने अभ्युदय प्रताप सिंह गोरखपुर को 9/11, 11/4, 11/6, 11/5 से मौलिक चौधरी आगरा ने विख्यात कतियाल मुरादाबाद को 11/4, 11/4, 7/11, 11/7 से अद्वैत गुप्ता कानपुर ने आयुष बग्गा लखनऊ को 11/1, 11/4, 13/11 से हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचे।
यूथ बालिका वर्ग
क्वार्टर फाइनल सुहानी महाजन गाजियाबाद ने सौम्य सिंह वाराणसी को 11/4, 11/4, 11/6 से अवनी त्रिपाठी ने त्रिशा गाजियाबाद को 11/5, 11/5, 11/5 से अनिका गुप्ता गाजियाबाद ने यशिका तिवारी गाजियाबाद को 11/9, 11/4, 11/8से तथा दिशा गाजियाबाद ने सुहानी अग्रवाल आगरा को 7/11,11/6, 12/10, 18/16 से हराकर सेमी फाइनल में अपनी जगह बनाई।