किसान यूनियन के अध्यक्ष के द्वारा टैक्टर मार्च निकाल एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

0
70
Oplus_131072

सरसौल,कानपुर। विकासखंड के टौंस में भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह और जिला प्रवक्ता राधेश्याम मौर्य ने टैक्टर मार्च निकाल कर किसान हित और सुरक्षा को लेकर उपजिलाधिकारी नरवल ऋषभ वर्मा को ज्ञापन सौंपा जिसमें प्रदेश सरकार को किए गए वादो को याद दिलाते हुए तीन कृषि बिल की वापसी और एमएसपी गारंटी कानून लागू करना और भूमि अधिग्रहण कानून और भी मजबूती के साथ किसान हितों के लिए बनाया जाए। और जल जंगल जमीन के लिए एकजुटता दिखाई आदिवासियों कि भी सरकार सुध ले केरल का नारियल किसान हो या समुद्री तटों पर मछवारों के हित कि रक्षा और फिर 4 साल के लिए अग्निवीर योजना इस पर सबसे पहले संसद के सत्र में विचार कर इसे उपयोगी बनाया जाए। वही इस संबंध में जिला प्रवक्ता राधेश्याम मौर्य ने कहा किसानों की समस्याओं के बीच से ही भारतीय किसान यूनियन का उदय हुआ ऐसे में देश दुनिया के किसानों के साथ कृषि मजदूर आस लगाए बैठा है भारतीय किसान यूनियन ऐसे में देश दुनिया के किसानों मजदूरों और आदिवासियों को विश्वास दिलाती है कि वह इस वर्ग के हितों की रक्षा के लिए सतत संघर्ष करती रहेगी भारतीय किसान यूनियन ट्रैक्टर मार्च के माध्यम से राज्य सरकार को किसान हितों में कानून बनाने की दिशा में पहल करने की बात भी पहुंचाना चाहती है। इसलिए भारतीय किसान यूनियन ट्रैक्टर मार्च इन प्रस्ताव को पारित करती है।

उपजिलाधिकारी नरवल ऋषभ वर्मा ने बताया सभी किसानों का टौंस चौराहा में प्रदेश सरकार से किसानों कि मांगो को लेकर आए हुए किसानों का ज्ञापन प्राप्त कर जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश सरकार को किसानों कि मांगो को रखने कि बात कही


वही इस तीन दर्जन टैक्टर के साथ आए हुए किसानों में भारतीय किसान यूनियन जिला अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह नरवल और जिला प्रवक्ता राधेश्याम मौर्य, मंडल अध्यक्ष राम सिंह यादव, सरसौल ब्लॉक अध्यक्ष मुंशी लाल कुशवाहा, बिल्हौर तहसील अध्यक्ष ज्ञान सिंह यादव, कानपुर सदर तहसील अध्यक्ष हरिओम कुशवाहा, चंदिका प्रसाद, राजेश कुमार, हरीश कुशवाहा, कमलेश कुशवाहा, सुरेश कुशवाहा, बृज किशोर शुक्ला,देवेश मौजूद रहें।

देखे वीडियो।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here