किशुनपुर,फतेहपुर।खागा मार्ग में जगह जगह जानलेवा गड्ढे हो चुके हैं।17 किमी के सफर में हर किलोमीटर पर एक खतरनाक गड्ढा है।दो पहिया से लेकर चार पहिया वाहनों के लिए मुसीबत बन गए हैं। वर्ष 2017-18 में इस सड़क का ।मरम्मती करण हुआ था।उसके बाद से किसी ने इसकी सुधि नही ली।जिससे इस मार्ग से नीकलने वाले छोटे बड़े वाहनों को मौत वाले गड्ढों से होकर गुजरना पड़ता है।कई जगह सड़क किनारे बनी सफेद पट्टी भी ढक गई है।
जिससे सड़क का पता नही चलता और हादसा हो जाते हैं।
इन जगहों पर हैं बड़े गड्ढे-
धर्म काटा किशुनपुर के पास
खेमकरन पुर के पास
ससुर खदेरी नदी के पुल के पास
शाहीपुर के पास
अमनी के पास
निहालपुर के पास
त्रिलोचनपुर मंदिर के पास
त्रिवेदी फिलिंग स्टेशन के आगे
क्या बोले जिम्मेदार-
जेई अरविंद कुमार ने बताया कि खड्डे नही पैचिंग उखड़ी है।
जल्द ही ठीक कराया जाएगा।