संवाददाता,घाटमपुर।थाना क्षेत्र के गांव जहांगीराबाद निवासी राजेश कुमार पांडेय अविवाहित राजेश प्राईवेट नौकरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। भाई अजय कुमार पांडेय ने बताया कि राजेश देर शाम घर से कुछ सामान लेने को कहकर निकला देर शाम तक जब वह वापस नही लौटा तो परिजनो ने गांव समेत आसपास खोजबीन की लेकिन युवक का कहीं कुछ पता नहीं चला। शुक्रवार सुबह युवक का शव जहांगीराबाद गांव में रेलवे लाइन के पास तालाब में उतराता मिला हैं। ग्रामीणों ने युवक के शव को तालाब में उतराता देखा सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर जांच पड़ताल कराई परिजनो ने पुलिस से युवक के साथ अनहोनी होने की अशंका जताई हैं। पुलिस घटना की जांच कर रही है। घाटमपुर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। फोरेंसिक टीम ने पहुंचकर जांच पड़ताल की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी।
मौके पर पहुंची पुलिस को यहां पर तालाब में तैरने वाला कोई नही मिला। जिसके बाद पुलिस ने प्लास्टिक की रस्सी मंगवाई और उसमे ईंट बांधकर शव के दूसरी ओर फेंका। रस्सी में शव फंस गया। पुलिस ने शव को निकालकर जांच पड़ताल करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
