कानपुर। चमड़ा उद्यमियों की समस्याओं एवं उनके समाधान के लिए वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय भारत सरकार की संस्था चर्म निर्यात परिषद के क्षेत्रीय अध्यक्ष असद कमाल इराकी ने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक से मुलाकात की इस बैठक में चमड़ा उद्योगपति ताज आलम तथा वकारुल अमीन भी उपस्थित रहे।इस बैठक में असद कमाल इराकी तथा उद्यमियों ने उपमुख्यमंत्री को कानपुर उन्नाव के चमड़ा उद्यमियों की समस्याओं से अवगत कराया जिसे मुख्यमंत्री द्वारा शीघ्र ही निस्तारण करने का आश्वासन दिया गया। टेनेरियों द्वारा कानपुर लखनऊ बाईपास पर हो रहे प्रदूषण तथा दुर्गंध पर मुख्यमंत्री ने उद्यमियों को इसके समाधान के लिए प्रशासन के साथ मिलकर काम करने को कहा।
उन्होंने कहा जहां भी आपको हमारी आवश्यकता है मुझे तत्काल सूचना प्रदान करें।
इसके बाद चर्म निर्यात परिषद के क्षेत्रीय अध्यक्ष असद कमाल इराकी ने फुटवियर उद्यमियों के लिए जिले में एक डिजाइन स्टूडियो का प्रस्ताव भी रखा। उन्होंने कहा इस स्टूडियो के निर्माण से निर्यातक इकाइयों को आने वाली समस्याओं का समाधान इस डिजाइन सीएफसी से शीघ्र ही मिल जाया करेगा इसमें आधुनिक डिजाइन, नवीनतम तकनीक के साथ प्रशिक्षण का भी लाभ मिलेगा । इस प्रस्ताव को उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक द्वारा शीघ्र क्रियान्वत करने की बात भी कही गई। जिस पर इराकी ने बताया कि डिजाइन स्टूडियो सीएफसी के लिए उद्योग बंधु बैठक में उन्नाव के जिलाधिकारी गौरांग राठी द्वारा भी इस जिले में बनने पर चर्चा हुई थी l जिसमें जिलाधिकारी ने इस प्रस्ताव को शासन में भेज कर शीघ्र बनवाने की बात कही थी।
अब इस स्टूडियो को बनाने के लिए उद्यमियों द्वारा डीपीआर तैयार कर शासन को जल्द सबमिट किया जाएगा जिससे उद्यमियों को एक आधुनिक डिजाइन स्टूडियो सभी सुविधाओं के साथ प्राप्त होगा।