अहमदाबाद मण्डल का साबरमती रनिंग रूम कर्मचारियों की सुविधा एवं कल्याण के लिए उन्नत सुविधाओं और साधनों से सुसज्जित

0
52
Oplus_131072

गुजरात अहमदाबाद।रेलवे द्वारा ट्रेन चालक दल के सदस्यों जैसे लोको पायलट, ट्रेन मैनेजर आदि को रनिंग रूम या रेस्ट रूम की सुविधा प्रदान की जाती है, जहाँ वे अपनी ड्यूटी के बाद आराम कर सकते हैं। ये सुविधाएँ आमतौर पर प्रमुख रेलवे स्टेशनों और कुछ जंक्शन स्टेशनों या इंटरचेंज पॉइंट्स पर मिलती हैं, जहाँ चालक दल अपने निर्धारित ड्यूटी घंटों के बाद साइन ऑन / साइन ऑफ करते हैं। इन रनिंग रूमों में कई साधन और सुविधाएँ प्रदान की जाती हैं, ताकि कर्मचारी समुचित आराम और विश्राम कर सकें। इन स्टेशनों पर एक क्रू लॉबी भी प्रदान की जाती है जहाँ लोको पायलट, ट्रेन मैनेजर अपनी ड्यूटी शुरू या समाप्त करते हैं।


अहमदाबाद मण्डल पर इंटीग्रेटेड क्रू रनिंग रूम साबरमती कई साधन और सुख-सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है। कर्मचारियों को रियायती भोजन और लिनन की सुविधा भी प्रदान की जाती है। इसमें कर्मचारियो के लिए वातानुकूलित रूम हैं जिसमें 74 कर्मचारियों के लिए बिस्तरों की व्यवस्था है, शाकाहारी और मांसाहारी दोनों प्रकार के भोजन के लिए अलग-अलग रसोई, एक डाइनिंग हॉल, पर्याप्त शौचालय आदि हैं। यहां खुशनुमा माहौल वाला एक ध्यान कक्ष भी है जहां कर्मचारी ध्‍यान कर मन को शांत करते हैं। कर्मचारी इस भवन में उपलब्ध पुस्तकालय कक्ष में अपनी पसंदीदा पुस्तकें, पत्रिकाएँ आदि पढ़ने का आनंद भी लेते हैं। इसके अतिरिक्त कर्मचारियों के लिए व्यायाम शाला, मनोरंजन के लिए केरम और शतरंज आदि की व्यवस्था की गई है। जो ट्रेन चालक लंबे समय तक ड्यूटि करते है उनके लिए क्रॉकरी एवं फर्नीचर एवं फुट मसाजर आदि सुविधाएं भी उपलब्ध कराये जाते है। ताकि उन्हे घर जैसा आराम मिल सके।

देखे वीडियो।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here