छात्रों के विदाई समारोह पर मेगा इवेंट कार्यक्रम का किया गया आयोजन

0
64
Oplus_131072

कानपुर।स्थित वीरेंद्र स्वरूप कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज ने छात्र-छात्राओं के विदाई समारोह उपलक्ष्य पर मेगा इवेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ डां अलकक्षेन्द् स्वरूप ट्रस्टी,नेहा स्वरूप ट्रस्टी की संयुक्त सचिव आकांक्षा स्वरूप व संस्थान की निदेशक डॉ गौरी सिंह गौर ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने एक दूसरे को शुभकामनाएं दी एवं संस्थान में बिताई खट्टी मीठी यादों को एक दूसरे के साथ साझा किया विदाई समारोह के दौरान छात्र-छात्राओं ने रैपं कैटवॉक डांस सिंगिंग एवं विभिन्न प्रस्तुतियों के माध्यम से सबका मनमोह ले लिया,इस दौरान कई छात्राओं ने मंच से अपने उसे अनुभव को भी शेयर किया जो पढ़ाई के दौरान संस्थान से उन्होंने ग्रहण किया था। इस समारोह में छात्राएं अपनी खुशी व हर्षोल्लास के साथ अपनी नम आंखें छिपा नहीं सके। समारोह के सुंदर समापन के दौरान संस्थान की निदेशिका डां गौरी सिंह गौर ने संस्थान की ओर से विद्यार्थियों को शुभ आशीष देते हुए उनके उज्जवल भविष्य को सुगम बनाने की शुभकामनाएं भी दिया।

इस अवसर पर प्रखर तिवारी,मोहित श्रीवास्तव,शिवकुमार,शिवम कुमार,प्रदीप शुक्ला,रचित जैन, अल्का मिश्रा,प्रिया,श्वेता,श्रुति अग्रवाल,रचित जैन एवं संस्थान के समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here