दो चोरी की बाईक समेत पाँच शातिर चोर चढ़े पुलिस के हत्थे

0
76
Oplus_131072

बकेवर,फतेहपुर।31 मई। बकेवर थाना पुलिस ने दो चोरी की गई बाइकों समेत पाँच शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, बरामद दोनों मोटरसाइकिलो की रिपोर्ट जहानाबाद थाने में दर्ज है।बकेवर थानाध्यक्ष योगेश कुमार सिंह ने बताया कि चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर सीताराम यादव उर्फ अखिलेश पुत्र ओमप्रकाश निवास अब्दुलेपुर थाना जहानाबाद उम्र 20वर्ष, नितिन सोनकर पुत्र रोशनलाल निवासी पोजेपुर जहानाबाद उम्र 19वर्ष, अंकित उर्फ पत्तर पुत्र कल्लू निवासी पोजेपुर जहानाबाद उम्र 20 वर्षीय, विशाल पुत्र संजय यादव निवासी मकरौली जहानाबाद उम्र 19वर्षीय, विशाल उर्फ अंकित पुत्र हरिसिंह निवासी मूलचंद गली जहानाबाद उम्र 25 वर्ष को दो मोटरसाइकिल आपचे व ग्लैमर सहित गिरफ्तार किया गया है। उपरोक्त सभी पर बकेवर व जहानाबाद थाने में कई मामले दर्ज है, इनके अलावा एक वांछित अभियुक्त शिवम उर्फ मंतर पुत्र दिलीप सोनकर निवासी पोजेपुर जहानाबाद उम्र 20वर्षीय की तलाश की जा रही हैं, गिरफ्तार पाँच अभियुक्तों पर मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेजा जा रहा है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक राय साहब यादव, प्रशि उपनिरीक्षक मोहम्मद नोसाद, प्राशि उपनिरीक्षक गोविंद सोनकर, कांस्टेबल मोहम्मद आवैश, शशि शेखर राय व अंशुल चौधरी रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here