गैस सिलेंडर से घर में लगी आग, आग लगने से खिड़की दरवाजे अलमारी सहित, नगदी (रुपए) जलकर खाक

0
68
Oplus_131072

सरसौल,कानपुर।महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत (महाराजपुर) धमना गांव निवासी आरती देवी पत्नी अरविंद के घर में सुबह लगभग 9:30 बजे घर में खाना बना रही थी, अचानक गैस लीक होने से घर पर आग लग गई आग लगने की वजह से घर की खिड़की दरवाजे रजाई गद्दे कपड़े अलमारी में रखे सामान नगदी (रुपए)जरूरी सामान जलकर राख हो गया, आग लगने से अरविंद कुमार की पत्नी आरती का हाथ भी झुलस गया है, आग से झुलसी आरती को प्राथमिक उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (सरसौल) भेजा गया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here