लोकतंत्र का पर्व देश का गर्व इस भाव से कि फतेहपुर का कोई भी नागरिक वोट से न छूटे

0
45
Oplus_131072

फतेहपुर।स्वीप के अंतर्गत जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सी इंदुमती जी के मार्गदर्शनानुसार कमर कस चुके स्वीप आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा आज दिनाँक 03/05/24 को शाम 5 बजे जिला प्राइवेट बस एसोसिएशन के सभी सदस्यों के मध्य अध्यक्ष फरहत अली सिद्दीकी के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।अभियान के तहत नगर कार्यालय में डॉ अनुराग द्वारा सभी व्यापारियों को 20 मई को मतदान हेतु जागरूक किया गया एवं सभी नागरिकों,वृद्धजनों व दिव्यांगजनों को मतदान स्थल तक पहुंचाने हेतु आग्रह किया तथा डॉ अनुराग द्वारा सभी व्यापारियों को मतदाता शपथ भी दिलाई गई।साथ ही सभी प्राइवेट बसों में “स्टीकर्स लगाओ मतदाता जगाओ “अभियान के तहत स्टीकर्स लगाए गए।इस अवसर पर देवमई मार्ग अध्यक्ष सुनील कुमार दुबे,उपाध्यक्ष सुरेंद्र तिवारी,महामंत्री मुन्ना सिंह,विजयीपुर मार्ग अध्यक्ष अजय सिंह,औगासी मार्ग अध्यक्ष बउवा सिंह,कड़ा मार्ग के विजय तिवारी,फतेहपुर बिंदकी मार्ग चुन्नू सिंह परिहार सैयद मोहम्मद नौशाद इकबाल हुसैन सदाकत हुसैन अफसर सिद्दीकी राशिद सिद्दीकी सैयद फसीहुद्दीन बाबा सरदार खान शकील सिद्दीकी आदि उपस्थित रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here