चार पहिया वाहन सहित पुलिस ने कुछ भेड़ बकरी चोरों को एक बाग में गिरफ्तार किया

0
52

उन्नाव।पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के निर्देश के चलते सफीपुर प्रभारी निरीक्षक श्याम नारायण सिंह अपने हमराही आरक्षी समर बहादुर सिंह चालक अमर सिंह के साथ रात्रि गस्त में क्षेत्र भ्रमण पर थे तभी उन्हें सूचना मिली एक संदिग्ध चौपहिया वाहन में कुछ चोर गोडिया बाग गांव से भेड़ एवम बकरी चुराकर भागे है आनन फानन प्रभारी निरीक्षक श्याम नारायण सिंह की पुलिस टीम सूचना स्थल की ओर रवाना हो गई. तभी सफीपुर~ महमूदपुर मार्ग पर सेंट्रो गाड़ी दिखाई पड़ी जिसमे भेड़, बकरी लदी थी पुलिस ने जैसे ही उसे रोका उसमे सवार अंधेरे का फायदा उठाते हुए खेतो के रास्ते सेंट्रो गाड़ी छोड़कर भाग निकले जिसमे चोरी की भेड़/ बकरी लदी थी पुलिस अब गाड़ी के आधार पर चोरों तक पंहुचने का प्रयास करेगी.

ग्रामीणों के अनुसार जिस कार से चोर बकरियों एवं भेड़ों को लेकर जा रहे थे उसपर जब ग्रामीणों ने डंडा मार उन्हें दौड़ाया तो गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे चली गई जिसे चोर मौके पर ही छोड़ वहां से भाग निकले. सेंट्रो कार जिसका नंबर UP 32 BW 0220 है जिसमें 2 भेड़ें एवं राम कुमार गौतम की बकरियां 8 भी लदी हुई थी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here