लखनऊ।भारती एयरटेल फाउंडेशन एवं बेसिक शिक्षा विभाग लखनऊ उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वाधान में एजुकेशनल रॉकस्टार अचीवर्स अवॉर्ड (ऐरा) एवं मैथ और स्पेल विज़ार्ड प्रतियोगिता का आयोजन काकोरी ब्लॉक में मुख्यमंत्री अभ्युदय बेसिक स्कूल भरोसा में आयोजित किया गया।
जहां कुल 25 शिक्षकों ने अपने अपने TLM के साथ प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया जिसमें 26 विद्यार्थियों ने पेपर टेस्ट एवं क्विज में हिस्सा लिया जबकि शिक्षकों ने अपने बनाये हुए TLM को निर्णायक मंडल के सामने प्रस्तुत किया।
निर्णायक मंडल में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सरोसा वंदना कुमारी साथ टी.पी.द्विवेदी, ए.आर.पी काकोरी ब्लॉक एवं ब्रजेश कुमार भारद्वाज कार्यक्रम समन्वयक उत्तर प्रदेश आदि उपस्थित रहे।
भारती एयरटेल फाउंडेशन लखनऊ के काकोरी ब्लॉक के साथ-साथ मॉल एवं मलिहाबाद ब्लॉक आदि के परिषदीय कम्पोज़िट विद्यालयों में क्वालिटी सपोर्ट प्रोग्राम चला रहा है।जिसके अंतर्गत पार्टनर विद्यालयों के बच्चों में जीवन कौशल एवं विभिन्न गतिविधियों में प्रतिभाग करने में सहायता करना आदि प्रमुख रूप से शामिल है।
तत्पश्चात सर्वोत्त्कृस्ट टीएलएम प्रदर्शित करने वाले शिक्षकों एवं सर्वाधिक अंक लाने वाले बच्चों को भारती एयरटेल फाउंडेशन की तरफ से ट्रॉफी व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं सभी प्रतिभागियों को प्रतिभागिता प्रमाणपत्र भी प्रदान किया गया।
इस अवसर पर वीरेंद्र सिंह, अवधेश कुमार,सुशांत अवस्थी, पंकज शर्मा,मो.जुनेद,अश्वनी कुमार आदि उपस्थित रहे।