संवाददाता,घाटमपुर। थाना क्षेत्र के प कस्बा पतारा निवासी विजय चक उम्र 43 वर्ष अविवाहित पतारा स्थित घर पर परचून की दुकान चलाकर अपना जीवन यापन करता था। युवक दुकान बढ़ाने के बाद घर पर खाना खाया और छत पर जाकर सो गया। सुबह परिजन युवक को जगाने पहुंचे तो वह नहीं उठ सके उनकी सांसे थम चुकी थीं। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची घाटमपुर पुलिस ने फोरेंसिक टीम को घटनास्थल पर बुलाया साक्ष्य जुटाने के साथ ही दुकानदार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा पुलिस घटना की जांच कर रही है। परिजनों ने पुलिस से युवक की हत्या होने की आशंका जताई है। घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि दुकानदार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
देखें फोटो।