कटरी के ग्रामीणों में भय व्याप्त लगातार बढ़ रहा है गंगा नदी का जलस्तर

0
33
Oplus_131072

उन्नाव।फतेहपुर चौरासी क्षेत्र में गंगा नदी के जल स्तर में लगातार हो रही वृद्धि से गंगा तट के करीब के गाँवो के मार्ग जलमग्न हो रहें हैँ, कटरी क्षेत्र में इस स्तिथि से ग्रामीणों में भय बढ़ रहा है, अगर स्थिति यही रही तो ग्रामीणों की तमाम फसलों को नुकसान के साथ विभिन्न स्तिथियों से दो चार होना पड़ेगा।

फतेहपुर चौरासी क्षेत्र के अन्तर्गत गंगा नदी का जल स्तर पिछले 72 घण्टों में तेजी से बढ़ा है। बढ़ रहे जलस्तर को देख कटरी क्षेत्र के ग्रामीणों में बेचैनी बढ़ गयी है। अभी एक माह पूर्व बढ़े जल स्तर में कमी काफ़ी हो गई थी। परन्तु पिछले कई दिनों से पानी के स्तर की वृद्धि शुरू हुई थी, परन्तु पिछले 72 घंटों में वृद्धि की गति बढ़ गई है। ग्रामीण बेचारे अपनी फसलों को लेकर चिन्तित हैं ।सम्भावित बाढ को लेकर प्रशासन एवं राजस्व विभाग की ओर से भी तैयारी की गति वृद्धि कर ली गयी हैं । क्षेत्र के जैतपुर, रुस्तमपुर, उम्मरपुर, खैरागाड़ा, गजिया पुरवा, ठकठइया कमरुदीन पुर , चिरंजुपुर, हिन्दूपर, अर्जुनपुर,गड़ाई, आदि सहित दर्जनों गाँवों की दहलीज की ओर गंगा नदी का जल तेजी गति कर रहा है। सूत्र बता रहे के क्षेत्र के तमाम गाँवों को जाने वाले मार्गों पर पानी भरने से आवागमन की समस्या उत्पन्न हो रही है। जिससे ग्रामीणों द्वारा नाव का सहारा लिया जा रहा है । प्रशासन की ओर से हर स्तिथि से निपटने हेतु पूरी तैयारी हैं। क्षेत्र के कटरी क्षेत्र के प्रधान राधेश्याम पाल, लक्ष्मीनारायण, रोशन कुमार , अश्वनी बाजपेई, विकास निषाद, प्रशांत शुक्ला, हरिश्चन्द्र, प्रशांत तिवारी मनीष शुक्ला, कमलेश कुमार आदि ने बतया कि पानी गति तीव्र हो गई है, देर रात तक पानी कटरी क्षेत्र के मार्गो के ऊपर से निकलने लगेगा.। राजस्व कर्मचारी गाँवो में भ्रमण कर हर स्थिति की मॉनिटरिंग कर रहें हैं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here