उन्नाव।सीएससी संचालक से लूट करने वाले को मुठभेड़ में पुलिस नें गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस नें उसके पास से नगदी और कारतूस सहित तमँचा बरामद करने का दावा किया है।फतेहपुर चौरासी थाने की पुलिस टीम बृहस्पतिवार सुबह करीब साढ़े चार बजे ऊगू रेलवे क्रॉसिंग के पास चेकिग कर रही थी तभी अज्ञात बदमाशो ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षार्थ पुलिस द्वारा फायरिंग की गई जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगने से जख्मी होकर गिर पड़ा। वहीं फायरिंग के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर उसका साथी भाग निकला। जख्मी बदमाश को पुलिस ने फतेहपुर चौरासी सीएचसी पर भर्ती कराया है। ज्ञातब्य है कि 9 सितम्बर को बाइक सवार लुटेरों ने बैंक मित्र के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। आसीवन थाना क्षेत्र के टिकरा कुमेदान खेडा गांव के रहने वाले छेदानू प्रसाद कुरसठ गांव में एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र चलाता था। नौ सितंबर को सफीपुर स्थित एसबीआई बैंक से 2.80 लाख रुपये निकाल कर बाइक से घर लौट रहा था। तभी फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के तकिया चौकी अंतर्गत मुंडा कोठी के पास बाइक सवार नकाबपोश तीन लुटेरे उसे रोक कर रुपए से भरा बैग छीनने लगे। विरोध करने पर लुटेरे चाकू से बैग की बेल्ट काटकर बैग लूटकर भाग गए थे। वारदात के बाद छेदानू प्रसाद ने इस संबंध में डायल 112 पुलिस पर जानकारी दी थी कि तीन अज्ञात बाइक सवारों ने उसका रुपये से भरा बैग लूटकर भाग गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी। आईजी रेंज लखनऊ प्रशांत कुमार तत्कालीन एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा, सीओ बांगरमऊ अरविंद चौरासिया व सीओ सफीपुर माया रॉय ने घटनास्थल का निरीक्षण किया था। पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल पर जाकर घटना की गंभीरता को समझा और विभिन्न सुरागों की तलाश की। पीड़ित की तहरीर के आधार पर फतेहपुर चौरासी थाना पुलिस ने अज्ञात पर केस दर्ज किया था। वर्तमान एसपी दीपक भूकर के निर्देश पर खुलासे के लिए लगाई गई टीम बृहस्पतिवार सुबह करीब साढ़े चार बजे ऊगू रेलवे क्रॉसिंग के पास चेकिग कर रही थी इस दौरान सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के कस्बा उम्मेद राय बाजार के रहने वाला बदमाश अश्वनी कुमार पुत्र राज कुमार व उसके साथी के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। आत्मरक्षार्थ पुलिस द्वारा फायरिंग करने पर उसके पैर में गोली लगने से अश्वनी कुमार जख्मी हो गया और साथी भाग निकला। पुलिस के तलाशी लेने पर उसके पास से तमंचा कारतूस समेत नगदी बरामद हुई ।जख्मी बदमाश को पुलिस ने फतेहपुर चौरासी सीएचसी पर भर्ती कराया। पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ में गिरफ्तार किए गए बदमाश थे एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र संचालक छेदानू प्रसाद से लूट करना स्वीकार किया है।