निर्माणाधीन मकान में शटरिंग गिरने से महिला गंभीर घायल,लेंटर डालते से समय हुआ हादसा बड़ा हादसा बच्चा वरना कई लोगों की जा सकती थी जान

0
87

प्रमुख संवाददाता अजहर उद्दीन बिंदकी फतेहपुर,निर्माणाधीन मकान में लिंटर डालते समय अचानक शटरिंग टूट कर नीचे गिर गई शटरिंग के साथ मलवा भी गिरा इसके चपेट में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई फिर भी बड़ा हादसा बच गया वरना कई लोगों की जान भी जा सकती थी घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया चिकित्सक ने हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार बाद जिला अस्पताल फतेहपुर रेफर कर दिया

जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के कोरवा गांव में रविवार की दोपहर करीब 12:00 बजे आजम खान के निर्माणधीन मकान में लिंटर डाला जा रहा था तभी अचानक शटरिंग टूट कर नीचे आ गई शटरिंग के साथ लिंटर का मलवा भी नीचे गिर गया इसके चपेट में गृह स्वामी आजम खान की पत्नी नसरीन उम्र 35 वर्ष आ गई घटना के बाद हद काम बच गया घायल नसरीन को बाहर निकल गया और निजी वाहन से लाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया चिकित्सक ने हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार बाद जिला अस्पताल फतेहपुर रेफर कर दिया इस मामले में गृह स्वामी आजम खान ने बताया कि जिस समय शटरिंग गिरी उसे समय उनकी पत्नी छठ के नीचे थी खुशकिस्मती रही कि परिवार के अन्य सदस्य या बच्चे शटरिंग के नीचे नहीं थे वरना हादसा बड़ा हो सकता था जानलेवा भी हो सकता था


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here