एसडीएम घाटमपुर का वाट्सएप हैक, हैकर डेढ़ घंटे तक चलाते रहे वाट्सएप, एसडीएम ने कहा कोई भी अनजान एप्लिकेशन न करें डाउनलोड

0
17

संवाददाता,घाटमपुर। के एसडीएम अविचल प्रताप सिंह के पर्सनल मोबाइल नंबर पर बना वाट्सएप मंगलवार सुबह हैक हो गया, तकरीबन डेढ़ घंटे तक हैकर एसडीएम का वाट्सएप चलाते रहे। इस दौरान उन्होंने कई लोगों को “चेक आरटीओ चालान” का एप्लीकेशन भेजा है, लगभग डेढ़ घंटे बाद एसडीएम का वाट्सअप दोबारा डाउनलोड करने पर सही हुआ, एसडीएम अविचल प्रताप सिंह ने घाटमपुर एसीपी कृष्णकांत यादव से वाट्सएप हैक होने की शिकायत की है। साइबर सेल की टीम जांच पड़ताल में जुटी है।

एसडीएम घाटमपुर अविचल प्रताप सिंह ने बताया कि मंगलवार सुबह लगभग दस बजे उनका वाट्सएप अचानक लॉग आउट हो गया, इसके बाद एक पासवार्ड आया, पासवर्ड डालते ही वाट्सएप उनके मोबाइल फोन पर फिर से लॉग इन हो गया। इसके बाद वह रोजाना की तरह अपने कार्यालय में बैठे जनसुनवाई कर रहे थे। तभी उन्होंने कुछ काम के लिए वाट्सएप खोला तो देखा कि उसमें उनकी प्रोफाइल फोटो बदली हुई थी, जब उन्होंने प्रोफाइल ओपन करके देखा तो प्रोफाइल में आरटीओ व्हीकल इन्फो के साथ पुलिस का लोगो लगी हुई कार बनी हुई थी, यह देखकर उन्हें पता चला कि उनका वाट्सएप हैक हो गया है। इसके बाद उनके वाट्सअप से कई लोगों को पर्सनल व ग्रुप पर “चेक आरटीओ चालान” एप्लिकेशन भेजी है, लगभग डेढ़ घंटे तक हैकर वाट्सएप चलाता रहा। जिसकी लिखित शिकायत घाटमपुर एसडीएम अविचल प्रताप सिंह ने घाटमपुर एसीपी कृष्णकांत यादव को दी है। इसके बाद साइबर सेल की टीम घटना की जांच पड़ताल में जुटी है। घाटमपुर एसीपी कृष्णकांत यादव ने बताया कि एसडीएम ने वाट्सएप हैक होने जानकारी दी थी, साइबर सेल की टीम जांच पड़ताल कर रही है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here