चकेरी,कानपुर। 12 जनवरी 2026: राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर कानपुर के रामादेवी स्थित होटल ड्रीम पैलेस में “अन्तर-जिला युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम (IDYEP) 2025-26” का उद्घाटन किया गया। मेरा युवा भारत, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में सहारनपुर जिले से 37 युवा प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि माननीय सांसद देवेन्द्र सिंह भोले ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर सांसद देवेन्द्र सिंह भोले ने स्वामी विवेकानन्द के विचारों पर प्रकाश डालते हुए युवाओं को राष्ट्र की सबसे बड़ी पूंजी बताया। उन्होंने युवाओं से “उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए” के संदेश का पालन करते हुए राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। सांसद महोदय ने “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” की भावना को साकार करने में ऐसे कार्यक्रमों की महत्ता पर भी जोर दिया और प्रतिभागियों को कार्यक्रम किट वितरित किए
यह पांच दिवसीय कार्यक्रम 12 से 16 जनवरी तक चलेगा, जिसका उद्देश्य राष्ट्रीय एकता, सांस्कृतिक आदान-प्रदान और कौशल विकास को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता अभियान, कानपुर प्राणी उद्यान का भ्रमण, विभिन्न सांस्कृतिक स्थलों का दौरा और नाना राव पेशवा स्मारक पार्क (बिठूर) जैसे स्थानों का अवलोकन शामिल है।




