बांगरमऊ उन्नाव।तहसील बार एसोसिएशन के चुनाव शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुए। मतदान के बाद हुई मतगणना में कुल 60 मतों में से 53 मत पड़े। अध्यक्ष पद के लिए हुए मुकाबले में एडवोकेट राम भरोसे वर्मा ने 41 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नरेंद्र नाथ वाजपेई को 29 मतों के अंतर से पराजित किया।
इसी क्रम में महामंत्री पद के चुनाव में रमेश द्विवेदी ने 30 मत हासिल कर प्रतिद्वंदी राजमणि हंस को सात मतों से शिकस्त दी। कोषाध्यक्ष पद पर मुजम्मिल अहमद एडवोकेट निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए।
चुनाव अधिकारी श्रीकांत द्विवेदी ने निष्पक्ष तरीके से मतगणना कराते हुए सभी पदों के परिणामों की औपचारिक घोषणा की। परिणाम घोषित होते ही अधिवक्ताओं में उत्साह का माहौल देखने को मिला। नवनिर्वाचित अध्यक्ष राम भरोसे वर्मा एवं महामंत्री रमेश द्विवेदी को राकेश चौरसिया,आयुष शुक्ला ,आदित्य तिवारी , सुरभ श्रीवास्तव , सुरेंद्र बाबू , खालिद खान , राहुल दीक्षित ,आदि अधिवक्ताओं ने फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया और शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने बार के हित में पारदर्शी कार्यप्रणाली, अधिवक्ताओं की समस्याओं के समाधान और न्यायिक व्यवस्था को मजबूत करने के लिए मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया। चुनाव की शांतिपूर्ण समाप्ति पर अधिवक्ताओं ने संतोष व्यक्त किया।




