उन्नाव।एक दिवसीय कार्यक्रम में उन्नाव भ्रमण पर आए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या का बांगरमऊ से उन्नाव जाते समय सफीपुर की अधिष्ठात्री मां शंकरी देवी मंदिर परिसर के समीप युवा भाजपा नेता अमित कुशवाहा के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया ।स्वागत से अभिभूत उप मुख्यमंत्री श्री मौर्या ने स्वागत कर रहे कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए उनसे आवाह्न किया कि आप सभी लोग एकजुट होकर एस आई आर में अभियान से जुड़कर अधिक से अधिक मतदाताओं के नाम जुड़वाए। उन्होंने कहा क्योंकि2027 में सपा को सफा करना है।स्वागत करने वालो में ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रमेश रावत,युवा भाजपा नेता आशीष कनौजिया,नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष,उत्तम निषाद,ओम प्रकाश द्विवेदी, सत्य प्रकाश द्विवेदी,समाजसेवी सुनील चौरसिया,शिव कुमार कुशवाहा,सुरेंद्र कुशवाहा, अशोक कुशवाहा,दीपू कुशवाहा,भाजपा नेता अनुपम गौड़,दीपक विमल, लारेंश,सभासद अभिनव शर्मा,तनय अवस्थी,अमरनाथ पांडेय,गिरीश शुक्ला, बृज किशोर कुशवाहा,हरिपाल सिंह,देवकी नंदन सैनी,धीरेंद्र सिंह,डॉक्टर दिनेश यादव,अंशुमान सिंह,राहुल सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।युवा भाजपा नेता अमित कुशवाहा ने दुषाला भेंटकर प्रतीक चिन्ह भेट किया।




