फाइनल मुकाबले में हंक इलेवन भलिगवा ने बुढ़वा आरपीएल टूर्नामेंट में अपने नाम दर्ज किया खिताब

0
33

अमौली,फतेहपुर। विकास खण्ड अंतर्गत बुढ़वा आईटीआई ग्राउंड में रीजनल प्रीमियर लीग टूर्नामेंट के फ़ाइनल महा मुकाबला के अंतिम दिन फाइनल मुकाबला हंक इलेवन भलिगवा और बालाजी स्ट्राइकर्स लखनऊ के बीच खेला गया। जहां मैच का टास हंक इलेवन भलिगवा की टीम ने जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जहां निर्धारित 20-20 के मैच में हंक इलेवन की टीम ने 14.1 ओवर में 85 रन बनाकर आल आउट हो गई। जहां बालाजी स्ट्राइकर्स लखनऊ के गेंदबाज कप्तान बाबी पंडित ने 3 विकेट, अंकित शर्मा 2 विकेट और सुमित सिंह,नूर खान,अक्षत ने अपनी टीम के लिए एक-एक विकेट झटके। 85 रनों का पीछा करने उतरी बालाजी स्ट्राइकर्स लखनऊ की टीम की भी शुरुआत काफी ख़राब रही। उनके बल्लेबाज ज़ावेद ख़ान 25, अक्षय 16, अंकित शर्मा 14 को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज रनों में दहाई का अंक नहीं छू पाया। हंक इलेवन भलिगवा के गेंदबाज आकाश सिंह ने अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण 3 विकेट लिए,लकी सिंह, विनय सिंह ने दो-दो विकेट लिए। तथा डब्बू पंडित और मनीष यादव ने दो-दो मेडेन फेंककर एक-एक विकेट झटके। इस तरह मैच के अंतिम ओवर में रोमांचक मुकाबले में बालाजी स्ट्राइकर्स लखनऊ को दो रनों से हार का सामना करना पड़ा,इस तरह 19.5 ओवर में 83 रन पर सिमट गई। जहां आरपीएल टूर्नामेंट की कमेटी ने सभी ग्राउंड कार्यकर्ताओं को कैलेंडर व कम्बल वितरण कर बधाई दी।

इस मौके पर बिंदकी विधायक जय कुमार सिंह जैकी, उत्तर प्रदेश महिला क्रिकेट एसोसिएशन चयनकर्ता अल्का सिंह, चेयरमैन आबिद हसन, जयंती वर्मा,हसन सिद्दीकी, पूर्व ब्लाक प्रमुख कुश वर्मा,विधानसभा खागा प्रत्याशी नरेश कोरी,अमौली जिला पंचायत सदस्य बृजेश पटेल उर्फ गब्बर सिंह,विकास उत्तम,पूर्व शिक्षक विधायक लवकुश मिश्रा, आरपीएल अध्यक्ष पंडित सर्वेश तिवारी, मोनू मिश्रा, मोहम्मद हसन, राजेश उत्तम, ग्राम प्रधान सनोज कुमार,मोहम्मद एहसान, राजकुमार वर्मा, विराट शुक्ला सहित पदाधिकारी व हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे।

देखे फोटो।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here