बिंदकी विधायक जैकी का समर्थकों ने मनाया जन्मदिन विधायक को भारी-भरकम माला पहनाकर की दीर्घायु की कामना

0
16

फतेहपुर। बिन्दकी विधानसभा सीट से विधायक एवं पूर्व कारागार राज्यमंत्री जय कुमार जैकी का जन्मदिन शनिवार को सोमेस मनोज गुप्ता व मोईन खान की अगुवई में हर्षाल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया। नऊवाबाग स्थित अपना दल (एस) के पार्टी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रमों में समर्थकों और कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ देखने को मिली। जन्मदिन समारोह के दौरान कार्यकर्ताओं ने विधायक जय कुमार जैकी को सोने की चेन, 51 किलो की फूलों की माला पहनाकर सम्मानित किया। वहीं 21 किलो का केक काटकर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी गईं। कार्यक्रम स्थल को फूलों से भव्य रूप से सजाया गया था। आतिशबाजी के साथ खुशी का

बिंदकी विधायक जैकी को माला पहनाते समर्थक।

इजहार किया गया, जिससे माहौल उत्साह और उमंग से भर गया। समारोह में मौजूद समर्थकों ने विधायक के जनसेवाभाव और नेतृत्व की सराहना करते हुए उनके स्वस्थ, दीर्घायु एवं उज्जवल राजनीतिक भविष्य की कामना की। इस अवसर जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र पटेल, अल्पसंख्यक सभा के जिलाध्यक्ष मो0 जुनैद, तेलियानी मंडल अध्यक्ष राज बहादुर पासवान, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रमेश उर्फ डॉ. झटका पासवान, किसान नेता बबलू कालिया, व्यवसायी सुधीर त्रिपाठी, भाजपा मंडल मंत्री सुभाष सिंह, अपना दल जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र पटेल, महिला जिलाध्यक्ष कांति कुशवाहा सहित कई गणमान्य लोग शामिल रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here